क्या आप भी बना रहे हैं घर खरीदने का प्लान, यहां जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता होम लोन

आगामी आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी के कारण होम लोन की ब्याज दरें फोकस में है। जानकारों की मानें आने वाले दिनों में होम लोन की ब्याज दरों में इजाफा देखने को मिल सकता है। ऐसे में यही सही समय है अगर आप अपना खुद का घर का खरीदना चाहते हैं तो बैंकों से सस्ती दरों में मिल सकता है।

बिजनेस डेस्क। अपना खुद का खरीदना सभी का सपना होता है, लेकिन यह सपना बिना बैंक के पूरा नहीं हो सकता। इसका मतलब है कि घर खरीदने के लिए सभी इतनी मोटी रकम नहीं होती है। खरीदार डाउन पेमेंट का ही जुगाड़ काफी मुश्किल से कर पाता है। जिसके बाद वो बैंकों की रुख करता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि आखिर कौन-कौन से ऐसे बैंक हैं जो सस्ती ब्याज दरों पर होम लोन प्रोवाइड करा रहे हैं। कई बैंक तो ऐसे हैं तो 7 फीसदी से कम ब्याज दर पर होम लोन प्रोवाइड करा रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कौन से बैंक होम लोन पर कितना ब्याज ले रहे हैं और आम लोगों को कितनी ईएमआई चुकानी होगी।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र
सरकारी स्वामित्व वाला बैंक ऑफ महाराष्ट्र सबसे सस्ता होम लोन दे रहा है। 75 लाख रुपए के 20 साल के होम लोन के लिए इसकी ब्याज दर 6.4 फीसदी सालाना है। जिसके तहत होम लोन बोरोअर्स को प्रति माह 55,477 रुपए की ईएमआई चुकानी होगी।

Latest Videos

इन बैंकों में भी सस्ती ब्याज दरें
पंजाब एंड सिंध, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया सहित सरकारी बैंकों का एक समूह अपने होम लोन लेने वालों को 6.5 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करता है। यह 20 साल के कार्यकाल के साथ 75 लाख रुपए के लोन के लिए होम लोन लेने वालों को 55,918 रुपए की ईएमआई चुकानी होगी।

यह भी पढ़ेंः- महंगाई राहत में इजाफे से इन पेंशनर्स को होगा फायदा, जानिए कितनी ज्यादा मिलेगी पेंशन

कोटक महिंद्रा बैंक
10 सबसे सस्ते होम लोन देने वालों की लिस्ट में कोटक महिंद्रा बैंक एकमात्र प्राइवेट बैं है। यहां पर लोगों को 6.55 फीसदी के मिनिमम ब्याज दर पर होम लोन मिल रहा है। अगर आप यहां 75 लाख रुपए का लोन 20 साल के लिए लेते हैं तो आपको ईएमआई के रूप में 56,139 रुपए प्रति माह देने होंगे।

यह भी पढ़ेंः- पेटीएम के शेयर की कीमत एक हफ्ते में 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ी, जानिए क्या कहते हैं जानकार

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
सूची में एक और सरकारी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का नाम है। बैंक के होम लोन लेने वालों से 6.60 फीसदी की ब्याज दर ली जाती है। 20 साल के कार्यकाल के साथ 75 लाख रुपए के ऋण के लिए, यह 56,360 रुपए की ईएमआई में तब्दील हो जाता है।

यह भी पढ़ेंः- कोरोना काल में इस कंपनी ने निवेशकों को किया मालामाल, दो साल में दिया 1725 फीसदी का रिटर्न

केनरा बैंक
केनरा बैंक होम लोन पर यूनियन बैंक के मुकाबले 6.65 फीसदी के साथ थोड़ा ज्शदा ब्याज ले रहा है। 20 साल के लिए 75 लाख रुपए का होम लोन लेते हैं तो आपको ईएमआई के रूप में 56,582 रुपए हर महीने चुकाने होंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts