इमरजेंसी में चाहिए फंड? इन 5 तरीकों से आपको फटाफट मिल जाएगा कैश, बेहद आसान है प्रक्रिया

अक्सर लोगों को इमरजेंसी में रुपए की जरूरत पड़ जाती है। सैलरी वाले लोगों अगर कुछ नहीं सूझता है तो वे अपने पीएफ से रुपए निकाल लेते हैं, जो कि आगे चलकर नुकसान देता है। इसलिए हम आपको 5 तरीका बता रहे हैं कि कैसे आप फंड जुगाड़ कर सकते हैं। 

बिजनेस डेस्कः कई बार लोगों को इमरजेंसी में रुपए की समस्या आ जाती है। ऐसे में कामकाजी इंसान अपनी पीएफ निकाल लेता है। जो कि काफी नुकसान भरा सौदा होता है। आम तौर पर नौकरी के दौरान पीएफ से पैसा निकालने से नुकसान होता है, इसलिए जहां तक हो इससे बचना चाहिए। पीएफ से पैसा निकालने पर रिटायरमेंट फंड पर असर पड़ता है। इसलिए पैसे के इंतजाम के लिए दूसरे ऑप्शन्स पर ध्यान देना जरूरी है। 

पीएफ पर कितना मिल रहा है ब्याज
फिलहाल, पीएफ (PF) पर 8.1 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिल रहा है। ऐसे में, अगर किसी की नौकरी के ज्यादा साल बाकी हैं और वह पीएफ से पैसा निकालता है, तो रिटायरमेंट फंड पर असर पड़ना स्वभाविक है। यह असर उतना ही पड़ेगा, जितनी रकम निकाली गई हो और रिटायरमेंट में समय बाकी हो। इसलिए दूसरे ऑप्शन क्या हो सकते हैं, यह तलाश करना बेहद जरूरी है।

Latest Videos

गोल्ड लोन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) समेत देश के ज्यादातर बैंक पर्सनल गोल्ड लोन (Gold Loan) दे रहे हैं। इस सुविधा के तहत लोग अपना सोना बैंकों में गिरवी रख कर लोन ले सकते हैं। स्टेट बैंक 7 से 7.5 फीसदी सालाना ब्याज पर गोल्ड लोन दे रहा है। स्टेट बैंक के अलावा बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) भी गोल्ड लोन दे रहे हैं। दूसरे बैंक भी गोल्ड लोन दे रहे हैं। गोल्ड लोन लेने से पहले सभी बैंकों का ब्याज जरूर जांच लें। 

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर लोन
अगर आपने बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) खाता खुलवा रखा है, तो उस पर भी लोन लिया जा सकता है। फिक्स्ड डिपॉजिट खाते पर आसानी से कम ब्याज पर लोन मिल जाता है। कई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7 फीसदी से कम ब्याज पर लोन दे रहे हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट की वैल्यू का 90 फीसदी तक लोन लिया जा सकता है। अगर किसी ने डेढ़ लाख की फिक्स्ड डिपॉजिट करवा रखी है, तो वह 1 लाख 35 हजार रुपए का लोन ले सकता है।

क्रेडिट कार्ड पर लोन
क्रेडिट कार्ड (Credit Card) जारी करने वाले बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स कार्डधारकों को उनके कार्ड की किस्म, खर्च और रिपेमेंट के आधार पर लोन देते हैं। यह लोन लेने पर क्रेडिट सीमा कुछ कम हो जाती है। लेकिन कुछ बैंक स्वीकृत क्रेडिट सीमा से ज्यादा लोन भी देते हैं।

टॉप-अप होम लोन
जरूरत पड़ने पर बैंक से टॉप-अप होम लोन (Top Up Home Loan) भी लिया जा सकता है। अगर किसी ने बैंक से होम लोन लिया है, तो वह उस पर आसानी से टॉप-अप करा सकता है। इस लोन की ब्याज दर होम लोन से कुछ ज्यादा, लेकिन पर्सनल लोन से कम होती हैं। 

जनधन खाता पर ओवरड्राफ्ट 
केंद्र सरकार ने गरीबों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने के लिए जनधन खाता योजना शुरू की थी। इस योजना में गरीबों को कई तरह के फायदे मिलते हैं। इस खाते से 5000 रुपए तक के ओवरड्राफ्ट (Overdraft) की सुविधा ली जा सकती है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना जरूरी है। ओवरड्राफ्ट की सुविधा का लाभ तब मिल सकता है, जब अकाउंट में पैसे नहीं हों। इस पर ब्याज लगता है।

यह भी पढ़ें- LIC में जमा है अनक्लेम्ड अमाउंट? क्लेम करते ही आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा रुपया, जानें तरीका

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News