बांग्लादेश ने त्रिपुरा के दो स्थलीय बंदरगाहों के जरिये नौ सामानों के आयात पर लगी रोक हटायी

बांग्लादेश की सरकार ने त्रिपुरा के दो स्थलीय बंदरगाहों के जरिये भारत से नौ सामानों के आयात पर लगी रोक हटा ली है इससे क्षेत्र के व्यापारियों को लाभ मिलेगा
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2019 10:53 AM IST

अगरतला: बांग्लादेश की सरकार ने त्रिपुरा के दो स्थलीय बंदरगाहों के जरिये भारत से नौ सामानों के आयात पर लगी रोक हटा ली है। इससे क्षेत्र के व्यापारियों को लाभ मिलेगा। यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी त्रिपुरा के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की अतिरिक्त निदेशक स्वप्ना देवनाथ ने कहा कि बांग्लादेश ने त्रिपुरा के नौ स्थलीय बदरगाहों के जरिये 2018-19 में भारत को 522.42 करोड़ रुपये के सामानों का निर्यात किया, जबकि आयात महज 14.66 करोड़ रुपये रहा।

उन्होंने कहा, ''इस व्यापार असंतुलन का कारण बांग्लादेश द्वारा विभिन्न सामानों के आयात पर लगायी गयी रोक है। बांग्लादेश ने अब अखौड़ा और श्रीमंतपुर स्थलीय बंदरगाह से नौ सामानों के आयात पर लगी रोक अब हटा ली है।'' देवनाथ ने कहा कि एक दिसंबर से जिन सामानों के आयात पर से रोक हटायी गयी है, वे काजू, कागज, चीनी, जेनरेटर, टूटे शीशे, चॉकलेट, बेबी वाइप्स, मिठाइयां और बिटुमीन हैं।

Latest Videos

दो चरणों में 16 सामानों से रोक हटायी

उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव की पहल पर पड़ोसी देश ने दो चरणों में 16 सामानों के आयात से रोक हटायी है। उन्होंने कहा कि चाय के आयात पर से भी रोक हटाने की मांग की गयी है, लेकिन बांग्लादेश ने अब तक इसपर कुछ कदम नहीं उठाया है।

त्रिपुरा चाय विकास निगम लिमिटेड के चेयरमैन संतोष साहा ने कहा कि यदि इन स्थलीय बंदरगाहों से चाय के आयात पर से भी बांग्लादेश रोक हटा ले तो त्रिपुरा को फायदा होगा।

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो