Bank Holiday Alert: दिसंबर में इन 6 दिनों में बंद रहेंगे बैंक, देख‍िये पूरी लि‍स्‍ट

Published : Dec 20, 2021, 01:57 PM IST
Bank Holiday Alert: दिसंबर में इन 6 दिनों में बंद रहेंगे बैंक, देख‍िये पूरी लि‍स्‍ट

सार

Bank Holiday Alert: जैसे-जैसे त्योहारी सप्ताह नजदीक आ रहा है, दिसंबर में सभी सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंक कम से कम छह दिनों के लिए बंद रहेंगे। दिसंबर में एकमात्र राष्ट्रीय अवकाश क्रिसमस (Christmas Holiday) के लिए है जब पूरे भारत में बैंक बंद (Bank Holiday) रहेंगे।

Bank Holiday Alert: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल बैंकों के लिए होलिडे लिस्‍ट (Bank Holiday List) प्रदान करता है। इस साल, दिसंबर में सात स्‍टेट वाइज छुट्टियां शामिल हैं, जिसमें क्रिसमस (Christmas Holiday) भी शामिल है, जो महीने के फोर्थ शनिवार को पड़ रहा है, जो पहले से ही पूरे भारत में बैंकों के लिए एक अधिसूचित अवकाश है। हालांकि, इसके अलावा और भी छुट्टियां हैं जिन्हें आपको बैंक से संबंधित कार्यों के लिए नोट करना चाहिए। अच्छी खबर यह है कि कई छुट्टियां राज्यवार होती हैं इसलिए हर कोई इससे प्रभावित नहीं होगा।

इन 6 दि‍नों में कहां और कब रहेंगे बैंक बंद
- 24 दिसंबर: क्रिसमस की पूर्व संध्या - आइजोल, शिलांग
- 25 दिसंबर: महीने का चौथा शनिवार और क्रिसमस - गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम
- 26 दिसंबर: रविवार
- 27 दिसंबर: क्रिसमस सेलिब्रेशन – आइजोल
- 30 दिसंबर: यू कियांग नांगबा – शिलांग
- 31 दिसंबर: नए साल की पूर्व संध्या – आइजोल

यह भी पढ़ें:- पांच साल में पहली बार दिसंबर का महीना Stock Market Investors के लिए सबसे खराब, 7 लाख करोड़ रुपए डूबे

पिछले हफ्ते दो दिन हड़ताल पर रहे थे बैंक
अगर बात बीते सप्‍ताह  की करें तो दो दिनों तक बैंकों के यूनियन बैंक प्राइवेटाइजेशन के विरोध दो दिनों तक हड़ताल पर रहे थे। यह हड़ताल 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल पर रहे थे। जिसकी वजह से 38 लाख चेक और 37 हजार करोड़ रुपए अटक गए थे। बैंक यूनि‍यन का साफ कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो वो अनिश्चितकाल के लिए विरोध पर चले जाएंगे। आपको बता दें कि सरकार बैंकों का प्राइवेटाइजेशन पर तुली हुई है। ताकि सरकार के पास रुपया आ चुका है।

यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमत में लगातार दूसरे दिन गिरावट, जानिए कितना हुआ सस्‍ता

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें