
बिजनेस डेस्कः अगस्त 2022 में इस बार 13 दिन बैंक बंद (Bank Holidays in August 2022) रहेंगे। आरबीआई ने अलग-अलग राज्यों में होनेवाली छुट्टियों की लिस्ट भी जारी कर दी है। अगर आप अगस्त में बैंक से जुड़ा कोई काम करने जा रहे हैं, तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए। आपको बता देते हैं कि अपने काम को आप अपनी डायरी में नोट कर लें और समय से पूरा कर लें। इस बार अगस्त में अलग-अलग राज्यों में मिलाकर 13 दिनों की छुट्टी है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने राज्य की छुट्टी को चेक कर उस मुताबिक बैंक जाने का प्लान बनाएं।
आरबीआई ने तीन कैटेगरी में बांटी छुट्टियां
बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉली डे लिस्ट को तीन कैटेगरी में बांटा है। इसमें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts शामिल हैं। यानी राष्ट्रीय छुट्टियों के साथ-साथ, कुछ राज्य की भी स्पेशल छुट्टियां हैं। इनमें रविवार की छुट्टियां, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियों को भी शामिल किया गया है।
अगस्त में बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays in August)
यह भी पढ़ें- Post Office की सेविंग स्कीम के हैं कई फायदे, जानें कोई अनहोनी होने पर कैसे कर सकते हैं क्लेम
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News