मार्च में 11 दिन नहीं होगा बैंकों में कामकाज, बैंककर्मियों की होगी 2 दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल

Published : Feb 28, 2021, 04:52 PM ISTUpdated : Feb 28, 2021, 04:54 PM IST
मार्च में 11 दिन नहीं होगा बैंकों में कामकाज, बैंककर्मियों की होगी 2 दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल

सार

मार्च महीने में बैंकों का कामकाज 11 दिन तक नहीं होगा। त्योहार और निजीकरण के खिलाफ बैंककर्मियों की 2 दिन की हड़ताल की वजह से बैंक इतने ज्यादा दिन तक बंद रहेंगे।

बिजनेस डेस्क। मार्च महीने में बैंकों का कामकाज 11 दिन तक नहीं होगा। त्योहार और निजीकरण के खिलाफ बैंककर्मियों की 2 दिन की हड़ताल की वजह से बैंक इतने ज्यादा दिन तक बंद रहेंगे। मार्च में 11 तारीख को महाशिवरात्रि और 29 मार्च को होली त्योहार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 13 और 27 तारीख को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

15-16 मार्च को बैंककर्मियों की हड़ताल
15 और 16 मार्च को बैंककर्मियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल होगी। यह हड़ताल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के खिलाफ की जा रही है। बता दें कि जिन बैंकों का निजीकरण होना है, उनमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के नाम शामिल हैं।

हड़ताल की वजह से 4 दिन बैंक बंद
हड़ताल की वजह से बैंक 4 दिन तक बंद रहेंगे। 13 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार है। इस दिन बैंकों की छुट्टी होती है। 14 मार्च को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 15 और 16 मार्च को हड़ताल की वजह से बैंकों का कामकाज नहीं हो पाएगा। इस तरह, कुल 11 दिन तक मार्च में बैंक बंद रहेंगे। 

PREV

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट