बैंक लॉकर (Bank Locker) की सर्विस के लिए चार्ज भी लिया जाता है, जोकि लॉकर के साइज के आधार पर होता है। प्रत्येक बैंक का चार्ज अलग-अलग होता है। हाल ही में बैंक लॉकर से जुड़े नए नियम लागू हुए हैं।
बिजनेस डेस्क। बैंक लॉकर (Bank Locker) ज्वेलरी और जरूरी डॉक्युमेंट्स रखने का एक लोकप्रिय साधन है। बैंक इस सर्विस के लिए चार्ज भी लेते हैं, जो लॉकर के साइज के आधार पर होता है। बैंक लॉकर फीस (Bank Locker Fee) लॉकर के साइज और एरिया - शहरी, ग्रामीण या मेट्रो पर निर्भर करती हैं। सितंबर में, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेफ डिपॉजिट लॉकर और सेफ कस्टडी आर्टिकल फैसिलिटी पर रिवाइज्ड गाइडलाइंस जारी की थी जो नए लॉकर रूल्स 1 जनवरी 2022 से प्रभावी हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) द्वारा बैंक लॉकर के शुल्क कितने हैं।
एसबीआई लॉकर चार्ज
1) छोटा लॉकर रेंटल चार्ज
शहरी और मेट्रो : 2000 रुपए+जीएसटी
ग्रामीण और अर्ध शहरी: 1500 रुपए+जीएसटी
2) मीडियम लॉकर रेंटल चार्ज
शहरी और मेट्रो : 4000 रुपए+जीएसटी
ग्रामीण और अर्ध शहरी: 3000 रुपए+जीएसटी
3) लार्जर लॉकर रेंटल चार्ज
शहरी और मेट्रो : 8000 रुपए+जीएसटी
ग्रामीण और अर्ध शहरी: 6000 रुपए+जीएसटी
4) एक्सट्रा लार्ज लॉकर रेंटल चार्ज
शहरी और मेट्रो : 12000 रुपए+जीएसटी
ग्रामीण और अर्ध शहरी: 9000 रुपए+जीएसटी
कितनी होती है रजिस्ट्रेशन फीस
एसबीआई छोटे और मध्यम लॉकरों के लिए 500 रुपए प्लस जीएसटी का एकमुश्त लॉकर रजिस्ट्रेशन चार्ज भी लगाता है जबकि बड़े और अतिरिक्त-बड़े लॉकर के लिए, आपको 1,000 रुपए प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ें:- गौतम अडानी की इस कंपनी ने किया मालामाल, 43 महीने में 29 रुपए के शेयर ने बनाए 66.27 लाख से ज्यादा
आईसीआईसीआई बैंक का कितना है लॉकर चार्ज
आईसीआईसीआई बैंक छोटे आकार के लॉकर के लिए 1,200 से 5,000 रुपए चार्ज करता है और अतिरिक्त बड़े के लिए किराया 10,000 से 22,000 रुपए तक हो सकता है। इन शुल्कों में जीएसटी को एड नहीं किया गया है। आईसीआईसीआई बैंक वार्षिक किराया राशि एडवांस लेता है।
यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price Today: यूएस से इंडिया तक सोना और चांदी हुआ सस्ता, जानिए कितने गिरे दाम
पीएनबी लॉकर का कितना लेता है चार्ज
पीएनबी ने लॉकर शुल्क 15 जनवरी से बढ़ा दिया है। ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में लॉकर का वार्षिक किराया 1,250 से 10,000 रुपए तक है। शहरी और मेट्रो के लिए, बैंक शुल्क 2,000 से 10,000 रुपए तक है।