बैंक ऑफ बड़ौदा ने किया एफडी की ब्याज दरों में किया इजाफा, जानिए कितना होगा निवेशकों को फायदा

सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी विभिन्न टेन्योर की एफडी की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। नई दरें 22 मार्च से लागू हो गई है। वैसे आईसीआईसीआई बैंक की एफडी की नई बयाज दरें भी 22 मार्च से लागू हो गई है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2022 12:18 PM IST

बिजनेस डेस्क। सरकारी लेंडर बैंक ऑफ बड़ौदा अपनी फिक्स्ड डिपोजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है। बैंक ऑफ बड़ौदा की नई दरें 22 मार्च से लागू हो गई हैं। इस बदलाव के बाद  बैंक ऑफ बड़ौदा की 7 दिनों से 10 वर्षों के बीच मैच्योरिटी की नई एफडी की दरें 2.80 फीसदी से 5.55 फीसदी तक हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा 7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 2.80 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है। 46 दिन से 180 दिन और 181 दिन से 270 दिनों तक की एफडी पर बीओबी क्रमश: 3.7 फीसदी और 4.30 फीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रहा है।  271 दिनों या उससे अधिक लेकिन 1 वर्ष से कम में मैच्योर होने वाली एफडी पर यह 4.4 फीसदी है। एक साल में मैच्योर होने वाली डिपोजिट पर यह दर 5 फीसदी है। बैंक ऑफ बड़ौदा 1 साल से ऊपर और तीन साल तक की जमा राशि पर 5.1 फीसदी देगा। बैंक ऑफ बड़ौदा 3 साल से ऊपर और 10 साल तक की एफडी पर 5.35 फीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

आम जनता के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की नई एफडी ब्याज दरें
7 दिन से 14 दिन 2.80 फीसदी
15 दिन से 45 दिन 2.80 फीसदी
46 दिन से 90 दिन 3.70 फीसदी
91 दिन से 180 दिन 3.70 फीसदी
181 दिन से 270 दिन 4.30 फीसदी
271 दिन और उससे अधिक और 1 वर्ष से कम 4.40 फीसदी
1 वर्ष 5.00 फीसदी
1 वर्ष से ऊपर 400 दिन 5.10 से 5.2 फीसदी
400 दिन से अधिक और 2 वर्ष तक 5.10 से 5.2 फीसदी
2 वर्ष से अधिक और 3 वर्ष तक 5.10 से  5.2 फीसदी
3 वर्ष से अधिक और 5 वर्ष तक 5.25 से 5.35 फीसदी
5 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष तक 5.25 से 5.35 फीसदी

यह भी पढ़ेंः- Senior Citizen Special FD : 31 मार्च 2022 को बंद हो रही हैं यह दो स्पेशल स्कीम,  यहां देखें डिटेल्स

बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीनियर सिटीजंस की एफडी दरों में किया इजाफा
बैंक सीनियर सिटीजंस के लिए एफडी पर सपेशल ब्याज दर प्रदान करता है। सीनियर सिटीजंस  को सभी अवधि के लिए 2 करोड़ रुपए से कम की घरेलू सावधि जमा पर 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज मिलता है। आईसीआईसीआई बैंक ने भी फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दरों में 5-10 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है, जो विभिन्न अवधि के लिए 2 करोड़ रुपए से अधिक 5 करोड़ रुपए है। नई दरें 22 मार्च से लागू हो गई हैं।

Share this article
click me!