गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयर फिसले

शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को करीब आधा प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई दूरसंचार कंपनियों के 1.47 लाख करोड़ रुपये का राजस्व बकाए का भुगतान नहीं करने पर उच्चतम न्यायालय के सख्त रुख के चलते बैंकिंग शेयरों पर दबाव बढ़ गया

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2020 12:26 PM IST

मुंबई: शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को करीब आधा प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। दूरसंचार कंपनियों के 1.47 लाख करोड़ रुपये का राजस्व बकाए का भुगतान नहीं करने पर उच्चतम न्यायालय के सख्त रुख के चलते बैंकिंग शेयरों पर दबाव बढ़ गया।

इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 202.05 अंक या 0.49 प्रतिशत गिरकर 41,257.74 पर बंद हुआ। सूचकांक में शामिल 22 शेयर घाटे में बंद हुए।

एनएसई निफ्टी 61.20 अंक या 0.50 प्रतिशत गिरकर 12,113.50 पर बंद हुआ। दिन में बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी और एनर्जी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। उच्चतम न्यायालय ने दूरसंचार कंपनियों के खिलाफ 1.47 लाख करोड़ रूपए के समेकित सकल राजस्व (एजीआर) की अदायगी के न्यायिक आदेश पर अमल नहीं करने पर शुक्रवार को कंपनियों को नोटिस जारी कर पूछा कि क्यों नहीं उनके खिलाफ अवमनना कार्यवाही की जाये।

बैंकों के शेयरों में दबाव देखने को मिला

इस आदेश से प्रभावित दूरसंचार कंपनियों को कर्ज देने वाले बैंकों के शेयरों में दबाव देखने को मिला। खासतौर से वोडाफोन आइडिया के कर्जदाताओं पर दबाव दिखा। सेंसेक्स में इस दौरान इंडसइंड बैंक में सबसे अधिक 4.38 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। एसबीआई में 2.41 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 1.77 प्रतिशत और एक्सिस बैंक में 1.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।

ऑटो, एफएमसीजी और बिजली शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!