Bank Holiday in December 2022: दिसंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें से पहले देखें पूरी लिस्ट

नवंबर खत्म होने में अब सिर्फ तीन दिन बचे हैं। वहीं, अगर छुट्टियों की बात करें तो दिसंबर महीने में बैंक कुल 13 दिन बंद रहेंगे। अगर आप भी बैंक से संबंधित कुछ जरूरी काम दिसंबर में निपटाना चाहते हैं तो एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें।

Bank Holiday in December 2022: नवंबर खत्म होने में अब सिर्फ तीन दिन बचे हैं। वहीं, अगर छुट्टियों की बात करें तो दिसंबर महीने में बैंक कुल 13 दिन बंद रहेंगे। अगर आप भी बैंक से संबंधित कुछ जरूरी काम दिसंबर में निपटाना चाहते हैं तो एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। वरना परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक : 
बता दें कि दूसरे और चौथे शनिवार व रविवार की छुट्टियों को मिलाकर दिसंबर के 13 दिनों में बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा। ऐसे में बैंक से जरूरी काम के लिए जाने से पहले एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। रिजर्व बैंक (RBI) ने दिसंबर महीने के लिए बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी किया है। इसके मुताबिक, तो अलग-अलग राज्यों और शहरों में अलग-अलग दिन छुट्टी रहेगी। दिसंबर में 4, 10, 11, 18, 24, 25, दिसंबर को दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार की छुट्टी है। इसके अलावा 3, 12, 19, 26, 29, 30, 31 तारीख को बैंकों में छुट्टी रहेगी। 

Latest Videos

ऑनलाइन बैंकिंग रहेगी चालू
बैंक में छुट्टी होने के बाद भी लेकिन आप चाहें तो बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन निपटा सकते हैं। ऑनलाइन सर्विस हमेशा चालू रहेंगी। आप किसी भी तरह का लेन-देन ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं। इसके साथ ही एटीएम सर्विस भी चालू रहेगी। 

दिसंबर महीने में होने वाली छुट्टियां : 

तारीखदिनकहां-कहां छुट्टी
3 दिसंबरसेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्वपणजी (गोआ)
4 दिसंबररविवारसभी जगह
10 दिसंबरदूसरा शनिवारसभी जगह
11 दिसंबररविवारसभी जगह
12 दिसंबरसोमवारशिलांग
18 दिसंबररविवारसभी जगह
19 दिसंबरसोमवार (गोवा लिबरेशन डे)पणजी, गोवा
24 दिसंबरशनिवार, क्रिसमस शिलांग
25 दिसंबररविवार, क्रिसमस डेसभी जगह
26 दिसंबरसोनवार, क्रिसमस सेलिब्रेशन/लोसूंग/नामसूंगआइजोल, गंगटोक, शिलांग
29 दिसंबरगुरु गोविंद सिंह जी का जन्मदिवसचंडीगढ़
30 दिसंबरयू कियांग नांगबाहशिलांग
31 दिसंबरन्यू ईयर ईवआइजोल 

ये भी देखें : 

PNB में है आपका अकाउंट तो 12 दिसंबर तक कर लें ये जरूरी काम, वरना हो सकती है दिक्कत

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य