त्योहारों के सीजन में हो सकती है पैसों की किल्लत, ये 11 दिन बंद रहेंगे बैंक

1 अक्टूबर से परिवहन नियमों के अलावा बैंकिंग सेक्टर में भी कई बदलाव हो रहे हैं। साथ ही त्योहारों के इस सीजन में अक्टूबर के महीने में लगातार छुट्टियां पड़ने से बैंकों का कामकाज प्रभावित होगा। जिसके चलते इस महीने 11 दिनों तक बैंकों में काम नहीं होगा। इसी महीने दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्योहार भी हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 1, 2019 4:59 AM IST / Updated: Oct 01 2019, 10:34 AM IST

नई दिल्ली. 1 अक्टूबर से परिवहन नियमों के अलावा बैंकिंग सेक्टर में भी कई बदलाव हो रहे हैं। साथ ही त्योहारों के इस सीजन में अक्टूबर के महीने में लगातार छुट्टियां पड़ने से बैंकों का कामकाज प्रभावित होगा। जिसके चलते इस महीने 11 दिनों तक बैंकों में काम नहीं होगा। इसी महीने दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्योहार भी हैं। ऐसे में आपको अभी से अपनी जरूरत के हिसाब से फाइनेंशियल प्लानिंग कर लेना चाहिए। जिससे आपको त्योहार के समय कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े और आप त्योहार के इस सीजन को परिवार के साथ अच्छे से एन्जॉए कर पाएं।

2 अक्‍टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी
2 अक्‍टूबर यानी बुधवार को गांधी जयंती के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी। बता दें कि यह अक्टूबर महीने की पहली छुट्टी होगी। इसके बाद 7 और 8 अक्‍टूबर को रामनवमी और दशहरे के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इससे पहले 6 अक्‍टूबर को रविवार है, इसलिए एकसाथ बैंक लगातार तीन दिन बंद रहेंगे।

Latest Videos

अगले हफ्ते होंगे तीन दिन
इसके बाद बैंक तीन दिन के लिए खुलेंगे फिर 12 अक्‍टूबर को महीने का दूसरा शनिवार है और 13 को रविवार है। यानि इस बार साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंक दो दिन के लिए बंद रहेंगे। 20 अक्‍टूबर को भी रविवार के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी।

4 दिन दिवाली पर रहेगी छुट्टी
दिवाली के चलते बैंकों में चार दिन की छुट्टी रहेगी। इसमें 26 अक्‍टूबर को चौथा शनिवार और 27 को रविवार है। दिवाली भी इस बार रविवार की है। 29 अक्‍टूबर को भाई दूज है और 28 अक्‍टूबर को गोवर्धन का अवकाश रहेगा।

नवंबर में भी 7 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक
नवंबर 2019 में 3, 10, 17 और 24 नवंबर को रविवार है और 9 और 23 नवंबर को दूसरा और चौथा शनिवार है। गुरु नानक जयंती 12 नवंबर को पड़ रही है, उस दिन भी बैंक बंद रहेंगे। इस तरह नवंबर में 6 अवकाश के साथ ही 11 दिन बैंक बंद रहेंगे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma