
बिजनेस डेस्क. जुलाई का महीना खत्म होने वाला है। अगस्त महीने में अगर आपको बैंक से कोई काम है तो इसे जल्दी निपटा लें क्योंकि इस महीने करीब 15 दिन तक बैंक बंद रहेंगे जिस कारण से आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार करीब 15 दिन बैंकों में हॉली डे रहेगा। इसमें कुछ राज्यों के त्योहारों की भी छुट्टियां शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें- HDFC ERGO General Insurance: ऑप्टिमा सिक्योर हेल्थ पॉलिसी लांच, ग्राहकों को मिलेगी 4 सुविधाएं
उनमें से कुछ क्षेत्रीय हैं। इसका मतलब यह है कि जिस राज्य का क्षेत्रीय अवकाश है वहां बैंक बंद रहेंगे बाकि जगह बैंक खुले रहेंगे। कुछ स्थानों पर लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं।
किस दिन बंद रहेंगे बैंक
रविवार- अगस्त महीने में रविवार की छुट्टियां 1, 8, 15, 22 और 29 तीरीख को हैं।
महीने के दूसरे और चौथे शनिवार यानी 14 अगस्त और 28 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे।
16 अगस्त को पारसी न्यू ईयर पर मुंबई और गुजरात में बैंक बंद रहेंगे।
19 अगस्त को मुहर्रम के कारण करीब 17 राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
20 अगस्त को ओणम के कारण बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में तिरुवोणम के उपलक्ष्य में 21 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे। दोनों राज्यों में 23 अगस्त को श्री नारायण गुरु जयंती है।
30 अगस्त को जनमाष्टमी के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे।
राज्यों के साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा इम्फाल के सभी बैंक ‘पेट्रिअट डे’ के मौके पर बंद रहेंगे।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News