Bank Holidays: अक्टूबर के 15 दिनों में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें किस-किस दिन रहेगी छुट्टी

अक्टूबर के महीने में बैंक कर्मचारियों की मौज है। बचे हुए 15 दिनों में अब सिर्फ 6 दिन ही बैंक खुलेंगे, बाकी 9 दिन छुट्टियां रहेंगी। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम करना है, तो फौरन निपटा लीजिए। अगर आप बैंक के लिए निकले हैं तो सबसे पहले एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें।

Asianet News Hindi | Published : Oct 16, 2022 4:16 PM IST

Bank Holidays in October: अक्टूबर के महीने में बैंक कर्मचारियों की मौज है। बचे हुए 15 दिनों में अब सिर्फ 6 दिन ही बैंक खुलेंगे, बाकी 9 दिन छुट्टियां रहेंगी। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम करना है, तो फौरन निपटा लीजिए। अगर आप बैंक के लिए निकले हैं तो सबसे पहले एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। क्योंकि अगले 15 दिनों में देश भर के बैंकों में 9 दिन छुट्टी (Bank Holidays) रहने वाली है। 

रिजर्व बैंक के 15 अक्टूबर के बाद के हॉलिडे कैलेंडर को देखें तो दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाईदूज के मौके पर बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि, कई राज्यों और शहरों में बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। कई राज्यों के प्रमुख त्योहारों पर सिर्फ उन्हीं राज्यों में बैंकों की छुट्टियां होती हैं। दरअसल, बैंक की छुट्टियां (Bank Holiday) अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले दूसरे तरह के आयोजनों पर भी निर्भर करती हैं।

ऑनलाइन निपटा सकते हैं काम : 
त्योहारी सीजन में बैंकों की ब्रांच भले ही बंद रहें, लेकिन आप चाहें तो बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन निपटा सकते हैं। ऑनलाइन सर्विस हमेशा चालू रहेंगी। आप किसी भी तरह का लेन-देन ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं। बता दें कि महीने में बैंक पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं। वहीं, दूसरे और चौथे शनिवार को इनकी छुट्टी रहती है। 

16 अक्टूबर के बाद बैंक में छुट्टियों की लिस्ट : 

तारीखदिनकहां-कहां छुट्टी
18 अक्टूबरकटि बिहूअसम
22 अक्टूबरचौथा शनिवारसभी जगह
23 अक्टूबररविवारसभी जगह
24 अक्टूबरसोमवार, दिवालीगंगटोक, हैदराबाद, इंफाल छोड़ सभी जगह
25 अक्टूबरमंगलवार, गोवर्धन पूजागंगटोक, हैदराबाद, इंफाल छोड़ सभी जगह
26 अक्टूबरबुधवार, गोवर्धन पूजाअहमदाबाद,बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला और श्रीनगर
27 अक्टूबरगुरुवार, भाईदूजगंगटोक, इंफाल, कानपुर और लखनऊ
30 अक्टूबररविवारसभी जगह
31 अक्टूबरसोमवार, सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंतीरांची, पटना और अहमदाबाद

ये भी देखें :

दिवाली पर सरकारी कर्मचारियों को मिला 12% वेतन बढोतरी का तोहफा, 5 साल का एरियर भी मिलेगा

Tatkal Booking Trick: तत्काल में कर रहे बुकिंग तो अपनाएं ये तरीका, पक्का मिलेगी कन्फर्म टिकट

Share this article
click me!