प्रतिबंध‍ित चीनी एप्‍स नए अवतार में चुरा रहे थे भारत का संवेदनशील डाटा, सरकार ने 54 पर लगाया प्रति‍बंध

Chinese Apps Banned: पिछले साल, भारत ने PUBG मोबाइल (Pubg Mobile), टिकटॉक (Tiktok), वीबो, वीचैट, अलीएक्सप्रेस सहित सैकड़ों चीनी ऐप्स (Chinese Apps) पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2022 5:17 AM IST

Chinese Apps Banned: केंद्र सरकार ने 54 से अधिक चीनी ऐप्स पर (Chinese Apps Banned) प्रतिबंध लगाने के लिए नए आदेश जारी किए हैं, उन्हें भारतीयों की गोपनीयता और सुरक्षा के लिए खतरा बताया है।  पिछले साल, भारत ने PUBG मोबाइल, टिकटॉक, वीबो, वीचैट, अलीएक्सप्रेस सहित सैकड़ों चीनी ऐप्स (Chinese Apps) पर प्रतिबंध लगा दिया था। नवंबर 2020 में, केंद्र ने आईटी अधिनियम की धारा 69A के तहत 43 मोबाइल ऐप (Mobile Apps) तक पहुंच को अवरुद्ध करने का आदेश जारी किया था।

यह कार्रवाई भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक गतिविधियों में शामिल होने के लिए इन ऐप्स के बारे में इनपुट के आधार पर की गई थी। इससे पहले 29 जून 2020 को, भारत ने 59 मोबाइल ऐप्स तक पहुंच को अवरुद्ध कर दिया था और 2 सितंबर को 118 और ऐप्स को आईटी अधिनियम की धारा 69A के तहत प्रतिबंधित कर दिया गया था।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- Share Market Crash : युक्रेन-रूस की टेंशन से भारतीय निवेशकों हुअर 5 मिनट में हुआ 6.65 लाख करोड़ रुपए नुकसान

नए अवतार में थे पुराने प्रति‍बंध‍ित एप्‍स
नए आदेश के अनुसार इनमें से कई ऐप Tencent, अलीबाबा और गेमिंग फर्म NetEase जैसी बड़ी चीनी टेक फर्मों से संबंधित हैं, और उन ऐप्स के "रीब्रांडेड या रीक्रिस्टेड अवतार" हैं जिन्हें 2020 से भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने नवीनतम प्रतिबंध आदेश इस आधार पर जारी किया कि ये ऐप भारतीयों के संवेदनशील डाटा को चीन जैसे विदेशों में सर्वर पर ट्रांसफर कर रहे थे। एक अधिकारी ने कहा, "भारत में प्ले स्टोर पर 54 ऐप्स पहले ही ब्लॉक कर दिए गए हैं। इन एप्लिकेशन को ब्लॉक करने के लिए Google के Play Store सहित शीर्ष ऐप स्टोर को भी निर्देशित किया है।

यह भी पढ़ें:- Cryptocurrency Price, 14 Feb, 2022: Ukraine-Russia Tension से क्रिप्‍टो मार्केट 2 फीसदी नीचे, जानिए बिटकॉइन के दाम

अब तक कुल 224 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध
सरकार ने जून 2020 से अब तक कुल 224 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। पहले दौर के बैन में 59 ऐप्स शामिल थे, जिनमें टिकटॉक, शेयरिट, वीचैट, हेलो, लाइक, यूसी न्यूज, बिगो लाइव, यूसी ब्राउजर, ईएस फाइल एक्सप्लोरर और एमआई कम्युनिटी जैसे लोकप्रिय एप्लिकेशन शामिल थे। नवंबर में, स्नैक वीडियो, अलीएक्सप्रेस और अलीपे कैशियर सहित 43 अन्य चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। सितंबर में, सरकार ने 118 अन्य ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा