40 से 50 फीसदी स्टाफ को निकालने की तैयारी में Better.com, दिसंबर में कंपनी ने जूम कॉल पर 900 लोगों को हटाया था

दिसंबर 2021 में Better.com कंपनी काफी चर्चा में थी। दरअसल, इसके सीईओ भारतीय मूल के सीईओ विशाल गर्ग (Vishal Garg) ने दिसंबर में एक जूम मीटिंग (Zoom Call) के दौरान अचानक 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। यह वीडियो वायरल हो गया था और गर्ग के व्यवहार की भारी आलोचना हुई थी। अब एक बार फिर कंपनी आधा स्टाफ निकालने की तैयारी में है।

नई दिल्ली। ऑनलाइन मॉर्टेगेज लेंडर (online mortgage lender) Better.com एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, कंपनी से ज्यादा चर्चा में यहां के सीईओ विशाल गर्ग (Vishal Garg) हैं। उन्होंने अपने आधे से अधिक कर्मचारियों को कंपनी से निकालने की तैयारी कर ली है। विशाल गर्ग वही सीईओ हैं, जिन्होंने कुछ महीनों पहले जून कॉल (Zoom Call) कर कंपनी के 900 कर्मचारियों की छुट्‌टी कर दी थी।  

कंपनी में काम करते हैं 2,000 भारतीय 
सॉफ्टबैंक के निवेश वाली कंपनी Better.com 2016 से काम कर रही है। न्यूयॉर्क बेस्ड इस कंपनी में करीब 2,000 भारतीय भी काम करते हैं। यह कंपनी ऑनलाइन मॉर्डगेज और इंश्योरेंस सॉल्यूशन प्रोवाइड कराती है। पिछली बार अमेरिका और भारत के कर्मचारियों की छुट्‌टी की गई थी। गर्ग ने इसकी वजह मार्केट, परफॉरमेंस और प्रोडक्टिविटी बताई थी। 

यह भी पढ़ें जूम पर 4 घंटे चलती रही मंत्रियों की मीटिंग, सामने से उठा अधिकारी और पत्नी के साथ बिस्तर पर करने लगा रोमांस

पहली बार जूम कॉल पर इतनी बड़ी संख्या में निकाले गए कर्मचारी 
दिसंबर में गर्ग ने एक जूम मीटिंग (Zoom Meeting) कर 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का आदेश दिया था। इस तरह की वर्चुअल मीटिंग में इतनी बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी से निकालने का अब तक का यह पहला मामला था। कोविड संक्रमण और तीसरी लहर के बीच लोगों को इस तरह बेरोजगार करने पर विशाल गर्ग के रवैये की काफी आलोचना हुई थी। कंपनी की फजीहत हुई तो उन्हें एक महीने की छुट्‌टी पर भेज दिया गया था। इधर, एक महीने बाद फिर से कामकाज संभालते हुए विशाल फिर से पुरानी पद्धति पर लौट आए। उनके बर्ताव से नाराज होकर तमाम कर्मचारी नौकरी छोड़ चुके हैं। पिछले कुछ दिनों में कंपनी की वीपी (फाइनेंस) क्लेटन कैरल, जनरल मैनेजर (परचेज) पॉल टाइगर, सेल्स प्रमुख स्टीफन रोजन और रियल एस्टेट के प्रमुख क्रिश्चियन वॉलेस इस्तीफा दे चुके हैं। कंपनियों के बारे में जानकारी देने वाली TechCrunch की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की हालत इस कदर खराब हो कि यहां के 40 से 50 फीसदी कर्मचारी बाहर किए जा सकते हैं। भारत में कंपनी के 2,000 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें यूके की नौकरी छोड़ कृषा शाह ने खोली खुद की कंपनी, जानिए क्‍या काम करती है टीना अंबानी की होने वाली बहू

Latest Videos

लाखों डॉलर्स का हेरफेर कर अपने वेंचर्स में लगाया पैसा
बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि गर्ग ने कंपनी में 16 लाख डॉलर्स का हेरफेर किया। निवेशकों का आरोप है कि यह पैसा उन्होंने अपने वेंचर्स में इस्तेमाल किया। ब्लूमबर्ग (Bloomberg) के मुताबिक Better.com ने भारत के बजाय अमेरिका में अपने ज्यादा कर्मचारियों की छुट्टी की है। इसकी वजह यह हो सकती है कि अमेरिका के मुकाबले भारत में कर्मचारियों की काफी कम पैसे देने पड़ते हैं। 

यह भी पढ़ें एक भाई और 2 बहनें हैं Anil Ambani की बहू, जानें Krisha Shah की फैमिली में और कौन-कौन

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi