- Home
- Viral
- जूम पर 4 घंटे चलती रही मंत्रियों की मीटिंग, सामने से उठा अधिकारी और पत्नी के साथ बिस्तर पर करने लगा रोमांस
जूम पर 4 घंटे चलती रही मंत्रियों की मीटिंग, सामने से उठा अधिकारी और पत्नी के साथ बिस्तर पर करने लगा रोमांस
हटके डेस्क: कोरोना की वजह से लोगों की जिंदगी में कई तरह के बदलाव आए हैं। लोग अब घर से ही अपना ज्यादातर काम करने लगे हैं। कई ऑफिसेस अभी भी बंद हैं तो कई में काम शुरू हो गया है। इस बीच जिस चीज की अचानक चर्चा होने लगी वो है ज़ूम। जबसे लॉकडाउन लगा चाहे स्कूल हो या ऑफिस ज़ूम कॉल की डिमांड बढ़ गई। चूंकि ये नया फीचर था ऐसे में लोगों ने इसे यूज करना सीखा। हालांकि, इस ज़ूम कॉल की वजह से कई बवंडर भी हुए। कई बार गलती से लोग ज़ूम कॉल पर ऐसी हरकत करते पकडे गए, जिसकी वजह से बाद में उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। अब ऐसा ही एक ताजा मामला रियो डी जनेरो से सामने आया, जहां सरकारी मंत्रियों की मीटिंग के दौरान शर्मनाक घटना हुई। हालांकि मंत्रियों ने इन सबके बावजूद मीटिंग को जारी रखा। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। आइये आपको बताते हैं इस सरकारी मीटिंग के अंदर क्या हुआ...

मामला रियो डी जनेरो से सामने आया जहां मंत्रियों द्वारा की जा रही मीटिंग अचानक अश्लील साइट में बदल गई। मंत्रियों की मीटिंग बेहद अहम मुद्दे पर डिस्कशन के लिए बुलाई गई थी।
मंत्री आपस में ज़ूम कॉल पर कोरोना को लेकर डिस्कस कर रहे थे। डिस्कशन चल रही थी कि इस महामारी के दौरान स्टूडेंट्स को खाना मिले, इसके लिए सरकार क्या कर सकती है?
मीटिंग के दौरान ही एक अधिकारी अचानक उठ गया। उसे सीधे बिस्तर पर अपनी बीवी के पास जाते देखा गया। वहां वो अपनी बीवी के साथ रोमांस करने लगा।
उठने से पहले उसे ऐसा लगा था कि उसने कैमरा ऑफ़ कर दिया है। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया था। गलती से कैमरा ऑन रह गया था। ऐसे में उसकी हरकत मीटिंग में शामिल हर शख्स साफ़ देख रहा था।
सबसे हैरत की बात ये है कि वो मीटिंग के दौरान बीवी के साथ रोमांस करता रहा मीटिंग जारी रखे रहे। मीटिंग में उस समय 7 मंत्री शामिल थे। उन्होंने कुछ भी नहीं कहा और डिस्कशन जारी रखा।
करीब चार घंटे तक मीटिंग जारी रही। जब हेड की नजर इसपर पड़ी तो उन्होंने मीटिंग से शख्स को रिमूव कर दिया। हालांकि, अभी ये पता नहीं चला है कि उसके साथ क्या कार्रवाई की गई।