गूगल को 'वो' मौका देना हमारी सबसे बड़ी गलती थीः बिल गेट्स

Published : Jul 03, 2019, 02:47 PM ISTUpdated : Jul 11, 2019, 10:02 AM IST
गूगल को 'वो' मौका देना हमारी सबसे बड़ी गलती थीः बिल गेट्स

सार

नॉन एपल फोन फॉर्म प्लेटफॉर्म लॉन्च नहीं करना और गूगल को यह मौका देना मेरी सबसे बड़ी गलती थी...', ये बात एक इवेंट के दौरान माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने कही।

वॉशिंगटन. 'नॉन एपल फोन फॉर्म प्लेटफॉर्म लॉन्च नहीं करना और गूगल को यह मौका देना मेरी सबसे बड़ी गलती थी...', ये बात एक इवेंट के दौरान माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने कही। बता दें, एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च कर गूगल इस मामले में आगे निकल गई। जबकि, माइक्रोसॉफ्ट के लिए यह सामान्य बात थी।

हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट मौजूदा समय में वर्ल्ड की बड़ी टेक कंपनी है। गेट्स को लगता है कि उन्होंने ऑपरेटिंग सिस्टम में इन्वेस्ट किया होता तो वे आज सबसे आगे होते। गूगल ने 2005 में 5 करोड़ डॉलर में एंड्रॉयड को खरीदा था। आज वर्ल्ड का सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम है।

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग