अब नहीं चल सकेंगी 20 साल पुरानी गाड़ियां! बजट में वित्त मंत्री ने स्क्रैप पॉलिसी का किया ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) साल 2021-22 का आम बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पुरानी कारों को स्क्रैप किया जाएगा। इससे प्रदूषण नियंत्रण में मदद मिलेगी। 

बिजनेस डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) साल 2021-22 का आम बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पुरानी कारों को स्क्रैप किया जाएगा। इससे प्रदूषण नियंत्रण में मदद मिलेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि इससे तेल के इम्पोर्ट के बिल में भी बचत होगी। इसके अलावा, ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर बनाए जाएंगे, जिनमें 20 साली पुरानी प्राइवेट गाड़ी को ले जाना होदा। वहीं, कमर्शियल व्हीकल्स को 15 साल बाद ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर में ले जाना होगा।

पुरानी गाड़ियों को हटाना है मकसद
सरकार की इस नीति का मकसद पुरानी गाड़ियों को सड़कों पर से हटाना है, ताकि प्रदूषण की समस्या पर नियंत्रण किया जा सके। बता दें कि 15 साल से ज्यादा पुरानी गाड़ियों की रीसेल वैल्यू काफी कम होती है, वहीं इनसे पॉल्यूशन भी काफी फैलता है। व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी का काफी समय से इंतजार था।

Latest Videos

मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट की मिली मंजूरी
मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज (Ministry of Road Transport and Highways) ने 15 साल पुराने सरकारी वाहनों को स्क्रैप में भेजने की नीति को मंजूरी दे दी है। माना जा रहा है कि इस बजट में यह नीति सभी वाहनों पर लागू कर दी जाएगी। 

ई-मोबिलिटी का है लक्ष्य
सरकार ने साल 2030 तक देश को पूरी तरह से ई-मोबिलिटी की तरफ शिफ्ट करने का लक्ष्य रखा है। इसका मकसद देश के कच्चा तेल आयात बिल को कम करना है। साथ ही, इससे प्रदूषण की समस्या को नियंत्रित किया जा सकेगा, जो आज सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah