Budget 2022 : Budget documents ले जाने के लिए वित्त मंत्री का क्या है प्लान, 2019 में तोड़ी थी पुरानी परंपरा

साल 2022-23 के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) बजट भाषण के लिए बही ले जाएंगी या फिर आईपैड के जरिए बजट भाषण पढ़ा जायेगा, इस पर सभी की निगाहें होंगी। 

बिजनेस डेस्क।  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी 2022 को आम बजट पेश करेंगी। कोरोना की तीसरी लहर और कई राज्यों में विधानसभा चुनाव के बीच बजट कैसा होगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। वहीं बजट को पेश करने के दौरान जो सबसे बड़ी हाईलाइट होता है वह होता है बजट डॉक्युमेंट। साल 2022-23 के लिए वित्त मंत्री सीतारमण बजट भाषण के लिए बही ले जाएंगी या फिर आईपैड के जरिए बजट भाषण पढ़ा जायेगा, इस पर सभी की निगाहें होंगी।  

विभिन्न सेक्टर बताते हैं अपनी मांग
बजट पेश होने से पहले आर्थिक क्षेत्र के विभिन्न सेक्टर के प्रमुख वित्त मंत्री को बजट के लिए अपनी मांगों से अवगत कराते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए  वित्त मंत्री हर मंत्रालय या योजना के लिए बजट का प्रबंधन करती हैं।   

Latest Videos

बजट डॉक्युमेंट्स ले जाने के लिए सूटकेस का इस्तेमाल
बजट डॉक्युमेंट्स को 'red box' में संसद ले जाने का ट्रेडीशन रहा है। ब्रिटिश शासनकाल से शुरु हुई ये परंपरा अधिकतर देशों में आज भी कायम है। बता दें कि इस परंपरा की शुरुआत विलियम इवार्ट ग्लैडस्टोन (William Ewart Gladstone) ने 1860 में की थी। इसका एक बड़ा कारण ये था कि उनका बजट भाषण इतना लंब होता था कि उन्हें बजट डॉक्युमेंट्स ले जाने के लिए एक सूटकेस की आवश्यकता होती थी।

निर्मला सीतारमण ने तोड़ी थी परंपरा
निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्री रहते हुए अपना पहला बजट 2019 में पेश किया था। उस समय उन्होंने ब्रीफकेस में बजट पेपर संसद ले जाने की बजाय पारंपरिक बही-खाता का इस्तेमाल किया था। सीतारमण ने  ब्रिटिश शासन की परंपरा को तोड़ दिया था। 

उस  दौरान वित्त मंत्री ने कहा था कि बजट 2019 के लिए मैंने ब्रीफकेस का इस्तेमाल नहीं किया है। इसकी वजह यह है कि हम ब्रीफकेस लेकर चलने वाली सरकार का पार्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा था कि सूटकेस या ब्रीफकेस का मतलब दूसरा भी होता है जैसे-सूटकेस देना, सूटकेस लेना। इसलिए मोदीजी की सरकार सूटकेस सरकार नहीं है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'