क्यों 24 लाख रुपए अब पर्याप्त नहीं हैं?
न्यू रिजीम ने कई फायदे दिए हैं, लेकिन 30% की मैक्सिमम टैक्स दर अब कई लोगों के लिए भारी लग सकती है। साल दर साल लिविंग कॉस्ट्स बढ़ती जा रही हैं, जबकि टैक्स स्लैब्स उतने ही रह गए हैं, जिससे इफेक्टिव टैक्स बर्डन (Effective Tax Burden) भी बढ़ता है। इसके अलावा मेट्रो सिटीज में प्रोफेशनल्स जल्दी ही ₹24 लाख की इनकम पार कर लेते हैं, जिससे वे जल्दी ही हायर टैक्स स्लैब में फंस जाते हैं। यह रेट उन लोगों के लिए पेनाल्टी वाला लग सकता है, जिनकी लिविंग कॉट्स ज्यादा हैं। साथ ही, कई मिडिल क्लास टैक्सपेयर्स PF से बाहर हैं और सरकार की हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम्स में भी नहीं आते, इसलिए उनके लिए हायर नेट अर्निंग होना जरूरी है ताकि वे NPS या अन्य रिटायरमेंट स्कीम्स में योगदान कर सकें।