Budget 2026 LIVE: मोबाइल पर कहां मिलेगा पूरा बजट? स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
Union Budget 2026 Mobile App: 1 फरवरी 2026 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में एक बार फिर पेपरलेस बजट पेश करेंगी। पूरा बजट आप अपने फोन पर एक ऐप के जरिए देख पाएंगे। जानिए बजट मोबाइल पर कैसे मिलेगा? कौन-सा ऐप डाउनलोड करना होगा?

Budget 2026 पेपरलेस क्यों?
सरकार पिछले कुछ सालों से बजट को पूरी तरह डिजिटल बना रही है। इसका मकसद कागज की बचत और पर्यावरण की सुरक्षा, डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाना है। इससे बजट की जानकारी हर किसी तक जल्दी पहुंचती है। हर नागरिक अपने मोबाइल पर पूरा डेटा देख सकता है।
बजट 2026 मोबाइल पर कहां और कैसे देखें?
बजट देखने के लिए सरकार ने यूनियन बजट मोबाइल ऐप (Union Budget Mobile App) बनाया है। एंड्रॉइड यूजर इसे गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से डाउनलोड कर सकते हैं। आईफोन यूजर ऐपल ऐप स्टोर (Apple App Store) से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध है, यानी बिना भाषा की टेंशन के आप पूरा बजट देख और पढ़ सकते हैं।
इस ऐप में क्या-क्या मिलेगा?
जैसे ही संसद में बजट भाषण खत्म होगा, उसी समय ऐप पर सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दिए जाएंगे। आप यहां पूरा बजट भाषण, इनकम टैक्स से जुड़े बदलाव, फाइनेंस बिल, सरकार की आमदनी और खर्च का पूरा ब्योरा देख सकते हैं। अच्छी बात ये है कि आपको कोई PDF ढूंढने या अलग-अलग वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आम आदमी को क्या फायदा होगा?
पहले बजट समझने के लिए न्यूज चैनल या अखबार का इंतजार करना पड़ता था। अब आप खुद टैक्स में क्या बदला, ये तुरंत देख सकते हैं। पेट्रोल, महंगाई और सब्सिडी से जुड़ी बातें समझ सकते हैं। अपने काम की जानकारी सीधे सोर्स से पा सकते हैं यानी बजट अब सरकार से सीधे जनता तक पहुंच रहा है।।
क्या बिना इंटरनेट बजट देख सकते हैं?
ऐप डाउनलोड करने और फाइल खोलने के लिए इंटरनेट जरूरी है, लेकिन एक बार फाइल डाउनलोड हो जाए तो आप उसे बाद में भी पढ़ सकते हैं। बता दें 1 फरवरी 2021 को फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने पहला पेपरलेस बजट पेश किया था।
अर्थव्यवस्था, बजट, स्टार्टअप्स, उद्योग जगत और शेयर मार्केट अपडेट्स के लिए Business News in Hindi पढ़ें। निवेश सलाह, बैंकिंग अपडेट्स और गोल्ड-सिल्वर रेट्स समेत पर्सनल फाइनेंस की जानकारी Money News in Hindi सेक्शन में पाएं। वित्तीय दुनिया की स्पष्ट और उपयोगी जानकारी — Asianet News Hindi पर।

