1 फरवरी को पेश हो सकता है बजट, इनकम टैक्स में कटौती समेत हो सकते है बड़े ऐलान

वित्त मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि 2020-21 के लिए केंद्रीय बजट 1 फरवरी को और आर्थिक सर्वेक्षण 31 जनवरी को पेश किया जा सकता है
 

नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि 2020-21 के लिए केंद्रीय बजट 1 फरवरी को और आर्थिक सर्वेक्षण 31 जनवरी को पेश किया जा सकता है। 2015-16 के बाद यह पहला मौका होगा जब बजट शनिवार को पेश किया जाएगा। दरअसल, इस दिन शनिवार है और ये छुट्टी का दिन होता है। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे थे कि आम बजट 1 फरवरी की बजाए 3 फरवरी यानी सोमवार को पेश किया जा सकता है। अब सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि परंपरा जारी रहेगी। 

बजट में हो सकते हैं कई बड़े ऐलान

Latest Videos

उल्लेखनीय है कि सरकार देश की आर्थिक वृद्धि को फिर से पटरी पर लाने के लिए अगस्त से अब तक कई कदम उठा चुकी है। सरकार ने ऑटोमोबाइल कंपनियों और बिल्डरों को राहत देते हुए कई कदम उठाए हैं। इसके साथ ही निर्यातकों को प्रोत्साहन और कॉरपोरेट टैक्स में कमी जैसी कई घोषणाएं की गई हैं। ऐसे में आर्थिक मामलों के जानकारों के मुताबिक सरकार अगले वित्त वर्ष के बजट में व्यक्तिगत आयकरदाताओं को Income Tax relief देने की घोषणा कर सकती है। 

2015 में बदली थी परंपरा

इससे पहले 2015 में भी तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को संसद में बजट पेश किया था। उस दौरान फरवरी के आखिरी दिन बजट पेश किये जाने की परम्परा थी। वित्त वर्ष 2017-18 से एक फरवरी को बजट पेश किये जाने की शुरुआत हुई। इस बात की उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्री सीतारमण देश की आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए इस बजट में बड़े ऐलान कर सकती हैं। 

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts