गलवान घाटी में चीन से 'संघर्ष' में भारतीय जवान शहीद, सेना के सपोर्ट में दिग्गज कारोबारी की ललकार

चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने भी सोमवार को लद्दाख की गलवान घाटी में भारत के साथ झड़प की पुष्टि तो की है, मगर आधिकारिक तौर पर सैनिकों के मारे जाने की जानकारी नहीं दी। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 16, 2020 9:43 AM IST / Updated: Jun 16 2020, 03:39 PM IST

मुंबई। लद्दाख में पिछले कई हफ्तों से भारत और चीन के बीच नियंत्रण रेखा को लेकर तनाव चरम पर है। इस बीच अपडेट है कि सीमा पर एक्चुअल लाइन पर अवैध घुसपैठ कर रहे चीनी सैनिकों के साथ झड़प में एक कर्नल समेत भारत के तीन जवान शहीद हो गए हैं। झड़प में पांच चीनी सैनिकों के भी मारे जाने की बात सामने आ रही है। 

चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने भी सोमवार को लद्दाख की गलवान घाटी में भारत के साथ झड़प की पुष्टि तो की है, मगर आधिकारिक तौर पर सैनिकों के मारे जाने की जानकारी नहीं दी है। इस बीच एक्चुअल लाइन पर भारत चीन के ताजा हालात को लेकर दिग्गज कारोबारी आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर सेना के जवानों के लिए अपील की। 

आनंद महिंद्रा ने क्या कहा ?
ताजा घटनाक्रम के बाद सैन्य बालों को सपोर्ट देने की अपील के साथ आनंद महिंद्रा ने कहा, फिलहाल शहीद जवानों के परिवार के दुख में शरीक होते हुए हमें उनके साथ खड़े होना चाहिए। और हमें अपने सशस्त्र बलों का मजबूती से समर्थन करना चाहिए।

चीन ने नहीं की है सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि 
सीमा पर मौजूदा हिंसक तनाव के बाद स्थिति नाजुक है। हालांकि अभी तक चीन ने अपने सैनिकों के मारे जाने की कोई जानकारी नहीं दी है। यह जरूर कहा है कि मौजूदा हालात को लेकर भारत और चीन के संबन्धित अधिकारी बातचीत कर रहे हैं। बातचीत से मामले का हल निकाल लिया जाएगा। 

Share this article
click me!