देश की राजधानी दिल्‍ली में घर खरीदना हो सकता है महंगा, सरकार कर रही है प्‍लानिंग

दिल्‍ली में सर्किल दरों में संशोधन (Revision of circle rates in Delhi) से शहर के कुछ चुनिंदा उच्च अंत आवासीय वाणिज्यिक क्षेत्रों (Residential Commercial Areas) में 30% की बढ़ोतरी हो सकती है, सर्कल रेट या जमीन और अचल संपत्ति की आधिकारिक दरों को आखिरी बार 2014 में संशोधित किया गया था।

बिजनेस डेस्‍क। देश की राजधानी दिल्‍ली में घर खरीदना महंगा हो सकता है। दिल्‍ली सरकार इसके लिए कुछ प्‍लानिंग करने में लगी हुई है। जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार (Delhi Govt) आने वाले दिनों में सर्किल रेट (Delhi Circle Rates) में इजाफा करने जा रही है। यह इजाफा 30 फीसदी तक हो सकता है। सरकार उन इलाकों के सर्किल रेट में कटौती करने जा रहा है, जि‍नकी दरें काफी ज्‍यादा है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सरकार किस तरह का फैसला ले सकती है।

पॉश इलाकों में 30 फीसदी का इजाफा
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के अनुसार सर्कल दरों में संशोधन से शहर के कुछ चुनिंदा हाई एंड रेजिडेंशियल कमर्शियल इलाकों में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं कुछ इलाकों में पहले से ही दरें काफी ऊंची हैं, वहां पर कमी भी की जा सकती है। रिपोर्ट को विचार के लिए राजस्व मंत्री के कार्यालय में जमा कर दी गई है। नई दरें दिल्ली सरकार की मंजूरी के बाद लागू होंगी।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- Gold Silver Price, 1 March 2022: सोना 720 तो चांदी 1100 रुपए महंगा, जानिए आपके शहर में कितने हुए दाम

8 साल के बाद सर्किट रेट होंगे रिवाइज
दिल्ली में संपत्तियों की सर्किल दरें नगरपालिका क्षेत्रों की आठ कैटेगिरी ए से एच तक आती हैं। सर्किल दरें या भूमि और अचल संपत्ति की आधिकारिक दरें पिछली बार 2014 में संशोधित की गई थीं। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि संशोधित सर्कल दरें काफी कम होंगी। राजस्व विभाग ने जून 2021 में आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों में सर्कल रेट संशोधन का पता लगाने के लिए चार वर्किंग ग्रुप का गठन किया था।

यह भी पढ़ें:- बिटकॉइन, ईथेरियम या डॉगे नहीं इस क्रिप्‍टोकरेंसी में आई 24 फीसदी की तेजी, जानिए कितने हुए दाम

पिछले साल की कटौती
दिल्ली सरकार ने शहर में रियल एस्टेट सेक्‍टर को दोबारा से जीवित करने के लिए अप्रैल 2021 में सभी श्रेणियों की संपत्तियों के लिए सर्कल दरों में 20 फीसदी की कटौती की थी। छूट को अधिसूचनाओं के माध्यम से दो बार बढ़ाया गया था और यह जून 2022 तक वैध है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts