75 हजार करोड़ वैल्यूशन वाली कंपनी बन सकती है BYJUS, कंपनी ने नए 60 लाख छात्रों को जोड़ा

Published : May 04, 2020, 04:06 PM ISTUpdated : May 04, 2020, 04:07 PM IST
75 हजार करोड़ वैल्यूशन वाली कंपनी बन सकती है BYJUS, कंपनी ने नए 60 लाख छात्रों को जोड़ा

सार

पोर्ट में कहा गया है कि अभी बातचीत पूरी तरह फाइनल नहीं हुई है। इसमें शर्तें बदल सकती हैं।

नई दिल्ली. कोरोनावायरस की वजह से कई कंपनियों को बिजनेस में भारी नुकसान हुआ है, तो दूसरी तरफ कई कंपनियों को इसका फायदा भी मिल रहा है। पेटीएम और ओयो के बाद एडूटेक यूनिकॉर्न बायजू भी डेकाकॉर्न क्लब में शामिल हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी नया फंड जुटा रही है, जिससे इसकी वैल्यूशन 10 बिलियन डॉलर (करीब 75 हजार करोड़ रुपए) हो जाएगी।

यदि ये डील हो जाती है तब बेंगलुरु स्थित इस कंपनी के वैल्यूशन में 20 प्रतिशत का उछाल आएगा, जो इस साल फरवरी में फंडरेजिंग के दौरान करीब 8.2 बिलियन डॉलर (करीब 62 हजार करोड़ रुपए) था।

डील के फाइनल होने का इंतजार

टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक बायजू ने इस प्रक्रिया के तहत लगभग 400 मिलियन डॉलर (करीब 3 हजार करोड़ रुपए) जुटाएगी। जिसमें जनरल अटलांटिक और टाइगर ग्लोबल की भागीदारी पहले ही देखी जा चुकी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी बातचीत पूरी तरह फाइनल नहीं हुई है। इसमें शर्तें बदल सकती हैं। बता दें कि कंपनी ने फरवरी में एक महीने के अंतराल में जनरल अटलांटिक और टाइगर ग्लोबल से लगभग 400 मिलियन डॉलर जुटाए थे। हालांकि, अपकमिंग फंडिंग और वैल्यूशन जंप को लेकर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।

मार्च के ट्रैफिक में रिकॉर्ड 150% की ग्रोथ

बायजू K-12 लर्निंग कैटेगरी को ऑपरेट करती है, और पिछले कुछ सालों से विदेशी बाजारों ज्यादा अवसर खोज रही है। हालांकि, लॉकडाउन ने कई कंपनियों को अपने कार्यों को अस्थायी तौर पर रोकने के लिए मजबूर कर दिया है। एडूटेक फर्म अपने मोजो को बनाए रखने के लिए नए तरीके तलाश रही है और बाइजू सबसे आगे चलने वालों में से एक है। कंपनी के मुताबिक, मार्च में उसके ट्रैफिक में रिकॉर्ड 150% की ग्रोथ हुई। इस दौरान उसने 6 मिलियन (60 लाख) नए छात्रों को जोड़ा।

नए सेगमेंट ला सकती है बायजू

लेटेस्ट डेटा के मुताबिक बायजू के पास 35 मिलियन (करीब 3.5 करोड़) रजिस्टर्ड यूजर्स हैं, जिसमें 2.4 मिलियन (लाख 24 लाख) पेड यूजर्स हैं। इसका फ्रीमियम मॉडल नए यूजर्स के लिए 15 दिनों तक उपलब्ध रहता है। ये यूजर्स को इंगेज करने में कामयाब रहता है। आने वाले महीनों में बायजू अपने यूजर बेस का विस्तार करने के लिए 'आफ्टर स्कूल' और 'टू-वे इंटरेक्शन' सेगमेंट को ला सकती है।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें