CAPA ने कहा, लॉकडाउन खुलने पर संदेह के बावजूद एयरलाइन्स कंपनियों का टिकट सही नहीं

विमानन क्षेत्र को लेकर सलाह देने वाली संगठन सीएपीए ने कहा लॉकडाउन खत्म करने के बारे में कोई फैसला नहीं होने के बावजूद घरेलू विमानन कंपनियों के द्वारा 15 अप्रैल से यात्रा के लिए टिकटों की एडवांस बुकिंग करना ग्राहकों के नजरिए से सही नहीं है

Asianet News Hindi | Published : Apr 9, 2020 3:48 PM IST / Updated: Apr 09 2020, 09:19 PM IST

बिजनेस डेस्क: विमानन क्षेत्र को लेकर सलाह देने वाली संगठन सेंटर फोर एशिया पैसिफिक एविएशन (सीएपीए) ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण देश भर में लागू लॉकडाउन  खत्म करने के बारे में कोई फैसला नहीं होने के बावजूद घरेलू विमानन कंपनियों के द्वारा 15 अप्रैल से यात्रा के लिए टिकटों की एडवांस बुकिंग करना ग्राहकों के नजरिए से सही नहीं है। 

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये देशभर में 21 दिनों का राष्ट्रीय बंद लगाया है। फिलहाल यह बंद 14 अप्रैल तक के लिये है। इस अवधि में उड़ानों पर भी रोक है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त हो जाएगा या इसे आगे बढ़ाया जाएगा। 

Latest Videos

15 अप्रैल से शुरू एडवांस बुकिंग 

राष्ट्रीय प्रतिबंधों के उठाए जाने को लेकर अनिश्चितता बने रहने के बाद भी भारतीय विमानन कंपनियों ने 15 अप्रैल से घरेलू उड़ानों के लिये टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने घरेलू व अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों के लिये टिकटों की बुकिंग 30 अप्रैल तक के लिये टाल दी है। 

सीएपीए ने एक बयान में कहा, ‘‘ऐसा लग रहा है कि राष्ट्रीय बंद को तुरंत समाप्त किये जाने के बजाय इसे धीरे-धीरे हटाया जाएगा और यह एक संक्रमण अवधि में होगा। ऐसे में इस बारे में कोई निर्णय लिये बिना 14 अप्रैल के बाद से अग्रिम बुकिंग की इजाजत देना ग्राहकों के हिसाब से अनुचित है।’’

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt