कौन है मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ने वाला शख्स, बना एशिया का सबसे अमीर इंसान

Published : Dec 31, 2020, 11:43 AM ISTUpdated : Dec 31, 2020, 11:46 AM IST
कौन है मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ने वाला शख्स, बना एशिया का सबसे अमीर इंसान

सार

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पीछे छोड़ कर चीन के वॉटर किंग कहे जाने वाले कारोबारी झोंग शानशान (Zhong Shanshan) एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। 

बिजनेस डेस्क। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पीछे छोड़ कर चीन के वॉटर किंग कहे जाने वाले कारोबारी झोंग शानशान (Zhong Shanshan) एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। झोंग शानशान की नेटवर्थ इस साल 70.9 अरब डॉलर से बढ़कर 77.8 अरब डॉलर हो गई है। संपत्ति के मामले में उन्होंने अलीबाबा ग्रुप (Alibaba Group) के जैक मा (Jack Ma) को भी पीछे छोड़ दिया है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, झोंग शानशान एशिया के सबसे धनी कारोबारी तो हैं ही, दुनिया के अमीरों में वे 11वीं पोजिशन पर पहुंच गए हैं।

काफी फैला है कारोबार
झोंग शानशान ऐसे अरबपति कारोबारी हैं, जिनकी मीडिया में कम ही चर्चा हुई है। उन्होंने जर्नलिज्म से लेकर मशरूम फार्मिंग और हेल्थकेयर के क्षेत्र में कारोबार बढ़ाया है। फिलहाल, झोंग कोरोनावायस का टीका विकसित करने के काम में लगे हैं। झोंग ने कोरोनावायरस का वैक्सीन बनाने वाली कंपनी बीजिंग वान्ताई बायोलॉजिकल फार्मेसी इंटरप्राइजेज (Beijing Wantai Biological Pharmacy Enterprise) की इस साल अप्रैल महीने में ही शुरुआत की। इसके कुछ महीने के बाद ही उन्होंने बोतलबंद पानी का कारोबार करने वाली नॉन्गफु स्प्रिंग कंपनी (Nongfu Spring Co.) की शुरुआत की। 

शेयरों में आया उछाल
नॉन्गफु के शेयरों में शुरुआती दौर में ही 155 फीसदी का उछाल आया, वहीं वान्ताई बायोलॉजिकल फार्मेसी के शेयरों में 2000 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, इस साल झोंग की दौलत बढ़कर 77.8 बिलियन हो गई है। 

तेजी से बढ़ी दौलत
झोंग की दौलत इस साल बहुत तेजी से बढ़ी और वे एशिया के सबसे अमीर कारोबारी बन गए। उनके बारे में चीन के बाहर कम ही लोग जानते हैं। 66 वर्षीय झोंग राजनीति में शामिल नहीं हैं और उन्हें चीन में लोन वुल्फ के तौर पर भी जाना जाता है।   
 

PREV

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट