चीन ने 0.20 प्रतिशत तक घटाई रिवर्स रेपो रेट की दर, बैंक ज्यादा कर्ज देने को होंगे प्रेरित

कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले दो महीनों से ठहर से गए चीन ने सोमवार को रिवर्स रेपो रेट (आरआरआर) में 0.20 प्रतिशत की कटौती की

बीजिंग: कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले दो महीनों से ठहर से गए चीन ने सोमवार को रिवर्स रेपो रेट (आरआरआर) में 0.20 प्रतिशत की कटौती की। इससे बैंक अपना पैसा पीपुल्स बैंक आफ चाइना (चीन का केंद्रीय बैंक) के पास अतिरिक्त धन रखने के बजाय बाजार में उधार देने को प्रेरित होंगे।

इसके साथ ही चीन सरकार ने नुकसान की भरपाई के लिए अपने विनिर्माण क्षेत्र को पूरी क्षमता के साथ चालू करने की तैयारी की है।

Latest Videos

चीन में बंद के बाद विनिर्माण क्षेत्र फिर शुरू

चीन के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमआईआईटी) ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से चीन में बंद के बाद अब विनिर्माण क्षेत्र में उत्पादन फिर शुरू हो गया है। देश की 98.6 प्रतिशत प्रमुख औद्योगिक कंपनियों ने फिर काम शुरू कर दिया है।

एमआईआईटी के उपाध्यक्ष Xin Guobin ने सोमवार को यहां बताया कि दो करोड़ युवान (लगभग 28.4 लाख डॉलर) से अधिक वार्षिय आय वाली औद्योगिक कंपनियों में लगभग 89.9 प्रतिशत कर्मचारी काम पर लौट आए हैं।

हुबेई प्रांत में सामान्य स्थिति बहाल हो रही है

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस का केंद्र रहे हुबेई प्रांत में सामान्य स्थिति बहाल हो रही है और 95 प्रतिशत औद्योगिक कंपनियों में फिर काम शुरू हो गया है। शिन्हुआ ने कहा कि विटामिन, एंटीबायोटिक, एंटीपीयरेटिक और एनाल्जेसिक अवयवों का उत्पादन करने वाली बड़ी दवा कंपनियों का उत्पादन और संचालन सामान्य हो गया है।

देशव्यापी काम करना शुरू कर दिया

इस बीच, 76 प्रतिशत छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों ने देशव्यापी काम करना शुरू कर दिया है। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) ने कहा कि उसने सोमवार को 50 अरब युआन के रिवर्स रपो (प्रतिभूतियों कोअभी बेच कर बाद में कम भाव पर खरीदने) के अभियान की शुरुआत की और सात दिन के रिवर्स पुनर्खरीद दर को 2.40 प्रतिशत से घटाकर 2.20 प्रतिशत कर दिया।

2015 के बाद से सबसे बड़ी कटौती

कैपिटल इकनॉमिक्स में चीन मामलों के वरिष्ठ अर्थशास्त्री जूलियन इवांस-प्रिचार्ड ने कहा, "यह 2015 के बाद से सबसे बड़ी कटौती है और सात दिन के लिए रिवर्स रेपो दर रिकॉर्ड निचले स्तर पर है।" उन्होंने कहा, "कम दर पर धनराशि की पेशकश करने से पीबीओसी बाजार अंतरबैंक दरों को कम रखने में सक्षम होगा, यहां तक ​​कि आरआरआर (आरक्षित आवश्यकता अनुपात) में कटौती से व्यवस्था में बढ़ने वाले नकदी प्रवाह को बैंकिंग प्रणाली अवशोषित कर सकेगी।"

घातक कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनिया भर में बहुत बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है और अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara