
बिजनेस डेस्क। चीन की सरकार (Chinese Government) जैक मा (Jack Ma) की कंपनियों अलीबाबा (Alibaba) और एंट ग्रुप (Ant Group) का राष्ट्रीयकरण कर सकती है। बता दें कि चीन से सबसे धनी उद्योगपति जैक मा पिछले 2 महीने से लापता हैं। उन्होंने पिछले साल शंघाई में आयोजित एक कार्यक्रम में चीन की सरकार और राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) की आलोचना की थी। इसके बाद एंट ग्रुप का सबसे बड़ा आईपीओ (IPO) रद्द कर दिया गया था। जैक मा के पिछले 2 महीने से लापता होने से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि चीन की सरकार अब अलीबाबा और एंट ग्रुप का राष्ट्रीयकरण करने की योजना बना रही है।
कई टेक कंपनियों की चल रही है जांच
बता दें कि चीन में कई टेक कंपनियों की जांच चल रही है। जैक मा के अलीबाबा और एंट ग्रुप के खिलाफ एंटी ट्रस्ट जांच शुरू की गई है। यह जांच एंटी मोनोपोली प्रैक्टिसेस (Anti-Monopoly Practices) कानूनों के तहत हो रही है। चीनी रेग्युलेटर्स की जांच और कार्रवाई की वजह से पिछले साल अक्टूबर से लेकर अब तक जैक मा की कंपनियों को 270 बिलियन डॉलर (करीब 20 लाख करोड़ रुपए) का नुकसान हो चुका है। बता दें कि जैक मा ने 24 अक्टूबर, 2020 को चीन के फाइनेंशियल रेग्युलेटर्स और सरकारी बैंकों की आलोचना की थी। जैक मा ने चीन के सरकारी बैंकों को गिरवी रखने वाला सूदखोर तक बता दिया था। इसके बाद जैक मा की कंपनी एंट ग्रुप के आईपीओ को रोक दिया गया। अब चीन की सरकार जैक मा की कंपनियों का राष्ट्रीयकरण करने पर विचार कर रही है।
राष्ट्रीयकरण के बाद सरकारी कंपनी हो जाएगी अलीबाबा
चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र पीपुल्स डेली ने लिखा है कि जैक मा की कंपनियों के खिलाफ एंटी मोनोपोली नीतियों के तहत कार्रवाई हो रही है। अखबार ने लिखा है कि चीन की सरकार और पार्टी पोलित ब्यूरो पूंजी के अव्यवस्थित प्रसार को रोकना चाहती है। चीन की सरकार ने कहा है कि एंटीट्रस्ट जांच के साथ ही पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना, चाइना बैंकिंग रेग्युलेटरी कमीशन, चाइना सिक्योरिटीज रेग्युलेटरी कमीशन और स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ फॉरेन एक्सचेंज भी अलीबाबा व जैक मा की दूसरी कंपनियों की जांच में लग जाएंगे।
अपने भाषण में जैक मा ने क्या कहा था
जैक मा ने अक्टूबर 2020 में शंघाई में हुए एक कार्यक्रम में चीन की सरकार की वित्तीय नीतियों की आलोचना करते हुए कहा था कि आर्थिक जगत में गिरवी वाले सिस्टम को खत्म करना होगा। जैक मा ने चीन के बैंकिंग सिस्टम में सुधार की जरूरत बताई थी और कहा था कि क्रेडिट में गिरवी बहुत बड़ी समस्या है। उद्योगपतियों को कर्ज लेने के लिए अपनी संपत्ति गिरवी रखनी पड़ती है, जिससे वे काफी दबाव में रहते हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News