CNG PNG Price Hike: मुंबई में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी, जानें अब क्या है नया रेट

मुंबई में सीएनजी और पीएनजी के रेट एक बार फिर बढ़ा दिए गए हैं। महानगर गैस लिमिटेड ने CNG की कीमत में 6 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है। वहीं पाइप्ड नेचुरल गैस भी 4 रुपये प्रति यूनिट महंगा हो गया है। 

बिजनेस डेस्कः बढ़ती महंगाई के बीच एक बार फिर झटका लगा है। सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की गई है। दरअसल मुंबई के गैस वितरक महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इसके साथ ही पीएनजी (PNG) के दामों में भी इजाफा हुआ है। जानकारी दें कि काफी दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में स्थिरता बनी हुई है। लेकिन सीएनजी के दाम में हुई बढ़ोतरी से लोग एक बार फिर चिंता में पड़ गए हैं। देश में कई जगहों पर सीएनजी की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं। जिसके कारण लोगों का बजट भी गड़बड़ा रहा है। 

6 रुपये प्रति किलोग्राम इजाफा
बता दें कि महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमतों में 6 रुपये प्रति किलोग्राम इजाफा किया है। इसके साथ ही पाइप्ड प्राकृतिक गैस (PNG) के दरों को भी बढ़ाया गया है। पीएनजी में भी 4 रुपये प्रति यूनिट बढ़ाने की घोषणा की गई है। एक महीने में ही दूसरी बार दर में इजाफा किया गया है। बता दें कि इंटरनेशनल और डोमेस्टिक लेवल पर प्राकृतिक गैस की कीमतों में इजाफा हो रहा है। इसी कारण कीमतों में बढ़ोतरी की गई है.  

Latest Videos

अप्रैल के बाद से छठी बार इजाफा
पिछले कई हफ्तों से बढ़ती कीमतों के चलते आपूर्तिकर्ता और वितरक औद्योगिक आपूर्ति में कटौती करने को मजबूर हो गए थे। 2022 में अप्रैल के बाद से कीमतों में 6 बार बढ़ोतरी की गई। एमजीएल ने एक बयान में कहा है कि गैस लागत में वृद्धि हुई है। इस कारण दामों में बढ़ोतरी करके लागत की भरपाई करने का फैसला किया है। सीएनजी की खुदरा कीमत 86 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी की कीमत 52.50 रुपये (प्रति यूनिट) तक बढ़ा दी गई है।

लखनऊ में सीएनजी का रेट बढ़ा
लखनऊ में भी सीएनजी के दाम बढ़े हैं। ग्रीन गैस लिमिटेड (GGL) ने लखनऊ और उन्नाव में सीएनजी की कीमतों में प्रति किलो 5.3 रुपये बढ़ा दिए हैं। बढ़ी हुई दरों के लागू होने के बाद लखनऊ में सीएनजी 96.10 रुपये प्रति किलो और उन्नाव में 97.55 रुपये प्रति किलो मिल रही है। यहां पेट्रोल के आसपास ही सीएनजी की कीमत बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें- हर महीने की आखिर में जेब हो जाए खाली तो इन 5 टिप्स को अपनाएं, 30 तारीख को भी बचे रहेंगे पार्टी के पैसे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक