सीओएआई ने कहा, कुछ राज्यों में दूरसंचार कर्मियों को परेशान कर रही है पुलिस

Published : Mar 27, 2020, 07:31 PM IST
सीओएआई ने कहा, कुछ राज्यों में दूरसंचार कर्मियों को परेशान कर रही है पुलिस

सार

 दूरसंचार परिचालकों के संगठन सीओएआई ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कुछ राज्यों में दूरसंचार कंपनियों के कर्मचारियों को पुलिस परेशान कर रही है और यहां तक उन्हें पीटा भी गया है

नई दिल्ली: दूरसंचार परिचालकों के संगठन सीओएआई ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कुछ राज्यों में दूरसंचार कंपनियों के कर्मचारियों को पुलिस परेशान कर रही है और यहां तक उन्हें पीटा भी गया है, जिसके चलते इन कंपनियों को नेटवर्क को सही सलामत बनाए रखने में कठिनाई हो रही है।

सरकार ने लॉकडाउन की अवधि में दूरसंचार सेवाओं को आवश्यक सेवाओं की सूची में रखा है, ताकि लोग घर से अपने दफ्तरों का काम कर सकें।

पुलिस कर्मियों को सभी अनुमतियों के बारे में नहीं पता

सीओएआई के महानिदेशक राजन मैथ्यूज ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘अग्रिम मोर्चे पर तैनात पुलिस कर्मियों को सभी अनुमतियों के बारे में नहीं पता है। जब कंपनी के कर्मचारी उन्हें पत्र दिखाते हैं, तो वे उसे मानते नहीं हैं। पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। इसकी आवश्यकता है लेकिन साथ ही इससे हमारे कुछ कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और यहां तक ​​कि कुछ मामलों में उनकी पिटाई भी की गई है।’’

दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाते समय भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि ये कर्मचारी पड़ोसी राज्यों का संचालन भी संभालते हैं। मैथ्यूज ने कहा, ‘‘जैसे दिल्ली सर्कल टीईआरएम प्रकोष्ठ गुड़गांव, नोएडा को भी संभालता है। हरियाणा में पुलिस उनसे अपने राज्य के अधिकारियों से जारी आदेश दिखाने के लिए कह रही है।’’

इस सप्ताह की शुरुआत में दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार कर्मियों को होने वाली कठिनाइयों से राज्य सरकारों को अवगत कराया था। मैथ्यूज ने कहा कि जब तक अधिकारियों की बात अग्रिम मोर्चे पर तैनात पुलिस कर्मियों तक नहीं पहुंचती है, तब तक परिचालन संबंधी समस्याएं बनी रहेंगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर