कोरोना वायरस का असर, BSE के सभी समूहों में गिरावट

 निवेशकों की वैश्विक बिकवाली के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई के सभी समूहों में गिरावट देखने को मिली

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2020 9:35 AM IST

नई दिल्ली: निवेशकों की वैश्विक बिकवाली के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई के सभी समूहों में गिरावट देखने को मिली। वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के कारण निवेशकों की धारणा नकारात्मक हुई है। इस कारण निवेशक वैश्विक स्तर पर बिकवाली कर रहे हैं।

बीएसई में धातु समूह में सर्वाधिक 6.04 प्रतिशत की गिरावट रही। सूचना प्रौद्योगिकी, मूल सामग्रियां, प्रौद्योगिकी, उद्योग, रियल्टी, ऊर्जा, वाहन और वित्त समूहों में चार प्रतिशत तक की गिरावट रही। शेष अन्य समूह भी गिरावट में रहे। वैश्विक स्तर पर 2008 के आर्थिक संकट के बाद यह सबसे बुरा सप्ताह देखने को मिल रहा है।

मिडकैप में 3.53 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1163 अंक यानी 2.93 प्रतिशत गिरकर 38,582.66 अंक पर चल रहा था। एनएसई का निफ्टी भी 350.35 यानी 3.01 प्रतिशत गिरकर 11,282.95 अंक पर चल रहा था। बीएसई के स्मॉलकैप में 3.45 प्रतिशत की और मिडकैप में 3.53 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!