वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी कोटक महिंद्रा समूह ने कर्मचारियों तथा उनके परिजनों की कोरोना वायरस संक्रमण जांच का खर्च उठाने की बृहस्पतिवार को घोषणा की
मुंबई: वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी कोटक महिंद्रा समूह ने कर्मचारियों तथा उनके परिजनों की कोरोना वायरस संक्रमण जांच का खर्च उठाने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।
समूह कोटक महिंद्रा बैंक का संचालन करती है। इस समूह में अभी करीब 60 हजार लोग काम करते हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘वैसे सभी कर्मचारी तथा उनके करीबी परिजन, जिन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच कराने का परामर्श दिया गया है, कंपनी निजी जांच घरों में उनकी जांच के खर्च का वहन करेगी।’’
सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक खुलेंगी शाखाएं
सरकार ने इसी सप्ताह चुनिंदा निजी कंपनियों को कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच करने की मंजूरी प्रदान की है। कंपनी ने कहा कि 21 दिन की राष्ट्रीय बंदी (लॉकडाउन) को देखते हुए शाखाओं के कार्य का समय घटा दिया गया है। शाखाएं सीमित कर्मचारियों के साथ सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक खुलेंगी।
कंपनी ने कहा कि कार्यालयों तथा शाखाओं को संक्रमण से मुक्त करने की जरूरत महसूस होने पर स्वच्छता व साफ-सफाई के काम किये जा रहे हैं।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)