कोरोना वायरस का असर, SENSEX की टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप 3.35 लाख करोड़ रुपए घटा

सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 3.35 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आयी कोरोना वायरस के महामारी का रूप लेने की आशंका के बीच शेयर बाजारों में चले भारी बिकवाली के दौर के बीच शीर्ष दस कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घट गया

नई दिल्ली: सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 3.35 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आयी। कोरोना वायरस के महामारी का रूप लेने की आशंका के बीच शेयर बाजारों में चले भारी बिकवाली के दौर के बीच शीर्ष दस कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घट गया।

सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 99,430.93 करोड़ रुपये घटकर 8,42,262.64 करोड़ रुपये रह गया। 28 फरवरी को बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में 1,448 अंक की जोरदार गिरावट आई। यह एक दिन में सेंसेक्स की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है।

Latest Videos

दस कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटा

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 2,872.83 अंक या 6.97 प्रतिशत और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 879.10 अंक या 7.27 प्रतिशत नीचे आया। सप्ताह के दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 58,293.29 करोड़ रुपये घटकर 7,50,833.42 करोड़ रुपये पर आ गया।

एचडीएफसी की बाजार हैसियत 33,222.99 करोड़ रुपये घटकर 3,76,839.9 करोड़ रुपये रह गई। विश्लेषकों ने कहा कि सप्ताह के दौरान शीर्ष दस कंपनियों का बाजार पूंजीकरण उल्लेखनीय रूप से घट गया। सप्ताह के दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 15,792.31 करोड़ रुपये घटकर 4,70,824.97 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 21,369.47 करोड़ रुपये घटकर 6,45,544.93 करोड़ रुपये रह गया।

सप्ताह के दौरान शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट

इंफोसिस की बाजार हैसियत 27,830.35 करोड़ रुपये घटकर 3,11,457.26 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक की 12,821.78 करोड़ रुपये घटकर 3,09,721.16 करोड़ रुपये रह गई। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 32,736.06 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,21,030.9 करोड़ रुपये रह गया। एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 22,088.41 करोड़ रुपये घटकर 2,70,326.48 करोड़ रुपये पर आ गया। इनके अलावा भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 11,702.17 करोड़ रुपये घटकर 2,85,898.48 करोड़ रुपये पर आ गया। 

सप्ताह के दौरान शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट के बीच निवेशकों की 5,45,452.52 करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई। 28 फरवरी को बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 1,46,94,571.56 करोड़ रुपये पर था।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी