अब 30 सितंबर तक भर सकते हैं इनकम टैक्स रिटर्न, कोरोनावायरस की वजह से तीसरी बार बढ़ाई गई अंतिम तारीख

कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए वित्त वर्ष 2018-19 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख एक बार और बढ़ा दी गई है। अब 30 सितंबर तक इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया जा सकता है।

बिजनेस डेस्क। कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए वित्त वर्ष 2018-19 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख एक बार और बढ़ा दी गई है। अब 30 सितंबर तक इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया जा सकता है। पहले इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इसकी जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी। 

लोगों को मिलेगी राहत
सरकार के इस फैसले से लोगों को इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने में काफी राहत मिलेगी, क्योंकि अभी कोरानावायरस महामारी कम होने का नाम नहीं ले रही है। इससे लोगों के लिए 31 जुलाई तक इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर पाने में दिक्कत हो रही थी। 

Latest Videos

क्या कहा गया ट्वीट में
इनकम टैक्स विभाग ने ट्वीट में कहा है कि कोरोनावायरस महामारी की वजह से इनकम टैक्स भरने वालों की आसानी के चलते केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख को 31 जुलाई से बढ़ा कर 30 सितंबर 2020 कर दिया है। बता दें कि इनकम टैक्स रिटर्न की अंतिम तारीख तीसरी बार बढ़ाई गई है।

कुछ टैक्सपेयर्स के डेटा में गड़बड़ी
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने हाल ही में बताया था कि अब तक की रिटर्न फाइलिंग की डेटा के विश्लेषण से पता चला है कि कुछ ऐसे टैक्सपेयर्स ने लेन-देन ज्यादा किया है, लेकिन असेसेमेंट ईयर 2019-20 ( वित्त वर्ष 2018-19 के रेफरेंस में) के लिए रिटर्न दाखिल नहीं किया है। इसके अलावा, ऐसे लोगों की भी पहचान हुई है, जिनके लेन-देन और इनकम टैक्स रिटर्न आपस में मेल नहीं खाते। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ऐसे लोगों को एसएमएस या ईमेल भेजकर उनसे डिटेल मांगेगा, ताकि उसे वेरिफाई किया जा सके।  
 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025