कोरोनावायरस से विमान निर्माण उद्योग भी प्रभावित, बोइंग को 2020 में बिक्री अनुमान से कम रहने का डर

Published : Feb 12, 2020, 12:43 PM IST
कोरोनावायरस से विमान निर्माण उद्योग भी प्रभावित, बोइंग को 2020 में बिक्री अनुमान से कम रहने का डर

सार

चीन में फैला कोरोना वायरस का खतरनाक संक्रमण अब विमान निर्माण उद्योग को भी डराने लगा है विमान बनाने वाली कंपनियों के ऊपर इसका भारी असर हुआ है और प्रमुख विमान निर्माता कंपनी बोइंग को जनवरी में एक भी नये विमान का ठेका नहीं मिला है

सिंगापुर: चीन में फैला कोरोना वायरस का खतरनाक संक्रमण अब विमान निर्माण उद्योग को भी डराने लगा है। विमान बनाने वाली कंपनियों के ऊपर इसका भारी असर हुआ है और प्रमुख विमान निर्माता कंपनी बोइंग को जनवरी में एक भी नये विमान का ठेका नहीं मिला है।

बोइंग के उपाध्यक्ष (वाणिज्यिक विपणन) रैंडी टिनसेथ ने बुधवार को सिंगापुर एयर शो में कहा, ‘‘हम अपने उपभोक्ताओं की तरह इस वायरस तथा इसके असर का आकलन करने की कोशिश कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस बात में कोई शक नहीं है कि इसका असर होगा।’’

विमानन कार्गो कारोबार में वृद्धि स्थिर रह सकती है

टिनसेथ ने कहा कि इस साल विमानन कार्गो कारोबार में वृद्धि स्थिर रह सकती है तथा विमानों की बिक्री की वृद्धि 2.5-2.7 प्रतिशत के पूर्वानुमान से कम रह सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि माल की ढुलाई नहीं होगी, विमान नहीं उड़ेंगे, तो इस साल कार्गो बाजार में कोई वृद्धि हो पाना मुश्किल होगा। हमें इस कारोबार में 14 महीने का संकुचन दिख रहा है।’’

कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण कई देशों और विमानन कंपनियों ने चीन से हवाई संपर्क स्थगित कर दिया है। बोइंग ने कहा कि उसे अनुमान है कि दक्षिण-पूर्वी एशिया को अगले 20 साल में 710 अरब डॉलर के 4,500 नये विमानों की जरूरत होगी। उसने वियतनाम, थाईलैंड और इंडोनेशिया को 10 सबसे बड़े बाजारों में से एक बताया। कंपनी को अगले 20 साल में वैश्विक स्तर पर 6,800 करोड़ डॉलर के 44,040 नये वाणिज्यिक विमानों की मांग आने का अनुमान है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

Silver ETF: चांदी खरीदने का सबसे स्मार्ट तरीका, बेचने में नहीं आएगी कोई समस्या!
8th Pay Commission Big Update: बंपर सैलरी हाइक, 20-35% तक की उम्मीद-जानें कब आएगा पैसा