न्यायालय ने मानहानि मामले में नुस्ली वाडिया और रतन टाटा से मतभेद सुलझाने के लिये कहा

उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को बांबे डाइंग के अध्यक्ष नुस्ली वाडिया और टाटा संस के अवकाश प्राप्त अध्यक्ष रतन टाटा से कहा कि वे एकसाथ बैठकर मानहानि के मामले में अपने मतभेद सुलझायें
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 6, 2020 1:18 PM IST / Updated: Jan 06 2020, 06:49 PM IST

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को बांबे डाइंग के अध्यक्ष नुस्ली वाडिया और टाटा संस के अवकाश प्राप्त अध्यक्ष रतन टाटा से कहा कि वे एकसाथ बैठकर मानहानि के मामले में अपने मतभेद सुलझायें। वाडिया ने 2016 में रतन टाटा और टाटा संस के अन्य निदेशकों के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला उस वक्त दायर किया था जब उन्हें टाटा समूह की कुछ कंपनियों के निदेशक मंडल से निकाल दिया गया था।

प्रधान न्यााधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ ने इस मामले की सुनवाई 13 जनवरी के लिये स्थगित करते हुये कहा, ‘‘आप दोनों परिपक्व व्यक्ति हैं। आप दोनों उद्योग जगत के नेता हैं। आप दोनों इस मामले को सुलझा क्यों नहीं लेते। आप दोनों एकसाथ बैठकर अपने मतभेद सुलझा क्यों नहीं लेते। ’’

Latest Videos

मानहानि करने की कोई मंशा नहीं

पीठ शुरू में तो बंबई उच्च न्यायालय के फैसले को बरकरार रखते हुये इस मामले का निबटारा करना चाहती थी। उच्च न्यायालय ने कहा था कि इसमें मानहानि करने की कोई मंशा नहीं थी। लेकिन बाद में पीठ ने इसे 13 जनवरी के लिये उस समय स्थगित कर दिया जब वाडिया के वकील ने कहा कि इस मामले में अलग से दायर एक वाद के बारे में उन्हें अपने मुवक्किल से निर्देश प्राप्त करने होंगे।

इससे पहले, वाडिया की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज किशन कौल ने कहा कि वह टाटा समूह के खिलाफ नहीं हैं और न ही निदेशक मंडल से हटाये जाने की वजह से हुयी मानहानि की भरपाई के लिये कोई दावा कर रहे हैं। कौल ने कहा, ''मैं कंपनी के खिलाफ नहीं हूं, जिसने मुझे हटाया। मैं उन व्यक्तियों के खिलाफ हूं जिन्होंने इस प्रस्ताव के लिये बैठक बुलाई, जिसे अंतत: मीडिया को लीक किया गया।'' उन्होंने कहा कि उन्हें आरोपों को वापस लेना चाहिए।

अन्य को उनसे भी कुछ शिकायतें 

पीठ ने वाडिया से कहा कि रतन टाटा और अन्य को उनसे भी कुछ शिकायतें हैं और सवाल यह है कि इसे मानहानि कैसे माना जाये। रतन टाटा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि वाडिया ने जवाब मांगने के लिये कानूनी नोटिस दिया है। उन्होंने कहा कि बंबई उचच न्यायालय का निष्कर्ष है कि उनकी मानहानि करने की कोई मंशा नहीं थी और शीर्ष अदालत को इसे दर्ज करके याचिका का निबटारा कर देना चाहिए।

पीठ ने उच्च न्यायालय के निष्कर्ष को सही ठहराने संबंधी आदेश लिखाना जब खत्म किया तो कौल ने कहा कि उन्हें निर्देश मिला है कि उनके मुवक्किल इस मामले में मानहानि का वाद जारी रखना चाहते हैं। इस पर पीठ ने उसे समझ में नहीं आ रहा कि वह (वाडिया) इस वाद को क्यों आगे ले जाना चाहते हैं।

रतन टाटा और अन्य को नोटिस जारी

पीठ ने कौल से कहा कि वह 13 जनवरी तक अपने मुवक्किल से निर्देश प्राप्त करके सूचित करें कि क्या वह इस मामले में दायर वाद में आगे कार्यवाही करना चाहते हैं। वाडिया ने उच्च न्यायालय के पिछले साल के आदेश को चुनौती दी है जिसमें टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा, वर्तमान अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन और आठ निदेशकों के खिलाफ उनके आपराधिक मानहानि के मामले में मुंबई की निचली अदालत द्वारा शुरू की गयी कार्यवाही निरस्त कर दी गयी थी।

मजिस्ट्रेट की अदालत ने 15 दिसंबर, 2018 को रतन टाटा और अन्य को नोटिस जारी किये थे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary