Credit Card Late Fee: एचडीएफसी बैंक, एसबीआई कार्ड, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक वसूलते हैं इतना चार्ज

क्रेडिट कार्डधारकों को कैश एडवांस पर ट्रांजेक्‍शन चार्ज (Transaction charge on Cash Advance) का भुगतान करना होगा, जिसे सभी कार्डों पर उन्नत राशियों पर न्यूनतम 500 रुपए के अधीन संशोधित कर 2.50 फीसदी कर दिया गया है।

 

Asianet News Hindi | Published : Jan 13, 2022 5:17 AM IST

बिजनेस डेस्‍क। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 10 फरवरी से अपने क्रेडिट कार्ड शुल्क (Credit Card Fee) में संशोधन किया है। बैंक द्वारा ग्राहकों को दिए गए संचार के अनुसार, क्रेडिट कार्डधारकों को कैश एडवांस पर ट्रांजेक्‍शन चार्ज (Transaction charge on Cash Advance) का भुगतान करना होगा, जिसे सभी कार्डों पर उन्नत राशियों पर न्यूनतम 500 रुपए के अधीन संशोधित कर 2.50 फीसदी कर दिया गया है। चेक वापसी के मामले में, बैंक अब कुल देय राशि का 2 फीसदी न्यूनतम 500 रुपए के साथ चार्ज करेगा।    

इतना चार्ज लेगा बैंक
बैंक ने आईसीआईसीआई बैंक एमराल्ड क्रेडिट कार्ड को छोड़कर अपने सभी क्रेडिट कार्डों के लिए देर से भुगतान शुल्क भी संशोधित किया। देर से भुगतान शुल्क कुल देय राशि के साथ भिन्न होता है। यदि आपकी कुल बकाया राशि 100 रुपए से कम है, तो बैंक आपसे कोई शुल्क नहीं लेगा। जबकि अधिक राशि के लिए देय राशि में वृद्धि के साथ शुल्क बढ़ता रहता है। 50,000 या उससे अधिक की बकाया राशि के लिए बैंक अधिकतम 1200 रुपए चार्ज करेगा।

Latest Videos

एसबीआई वसूलता  है इतना चार्ज
- कैश एडवांस चार्ज के रूप में कुल अमाउंट का 2.5 फीसदी या 500 रुपए दोनों में से जो भी ज्‍यादा हो।
- लेट पेमेंट चार्ज के रूप में 500 रुपए से कम पर कुछ नहीं बल्‍कि 501 रुपए से लेकर 50000 रुपए तक के बैलेंस पर 400 रुपए से लेकर 1300 रुपए तक।
- ओवर लिमिट चार्ज के रूप में ओवरलिमिट अमाउंट का 2.5 फीसदी या 600 रुपए।
- ऑटो डे‍बिट या चेक रिटर्न फीस 2 फीसदी या 500 रुपए।

एचडीएफसी बैंक के चार्ज
- कैश एडवांस चार्ज के रूप में कुल अमाउंट का 2.5 फीसदी या 500 रुपए दोनों में से जो भी ज्‍यादा हो।
- लेट पेमेंट चार्ज के रूप में 100 रुपए से कम पर कुछ नहीं बल्‍कि 501 रुपए से लेकर 50000 रुपए तक के बैलेंस पर 100 रुपए से लेकर 1300 रुपए तक।
- ओवर लिमिट चार्ज के रूप में    ओवरलिमिट अमाउंट का 2.5 फीसदी या 550 रुपए।
- ऑटो डे‍बिट या चेक रिटर्न फीस 2 फीसदी या 450 रुपए।

यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price Today: 48 हजार रुपए के करीब पहुंचा सोना, चांदी 61900 रुपए के पार

एक्‍स‍िस बैंक के चार्ज
- कैश एडवांस चार्ज के रूप में कुल अमाउंट का 2.5 फीसदी या 500 रुपए दोनों में से जो भी ज्‍यादा हो।
- लेट पेमेंट चार्ज के रूप में 300 रुपए से कम पर कुछ नहीं बल्‍कि 301 रुपए से लेकर 50000 रुपए तक के बैलेंस पर 100 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक।
- ओवर लिमिट चार्ज के रूप में ओवरलिमिट अमाउंट का 3 फीसदी या 500 रुपए।
- ऑटो डे‍बिट या चेक रिटर्न फीस 2 फीसदी मिनिमम 450 रुपए और मैक्‍सीमम 1500 रुपए।

यह भी पढ़ें:- Kotak Mahindra Bank ने Fixed Deposit की ब्‍याज दरों में किया बदलाव, जानिए कितनी ज्‍यादा होगी कमाई

क्रेडिट कार्ड में आई तेजी
आरबीआई के ताजा आंकड़ों के अनुसार नवंबर महीने में अक्टूबर 2021 की तुलना में क्रेडिट कार्ड की संख्या में 1.84 फीसदी की वृद्धि हुई है। यह वृद्धि अक्टूबर 2021 में 2 प्रतिशत और सितंबर 2021 में 1.7 फीसदी से अधिक थी। क्रेडिट कार्ड खर्च पर, नवंबर में महीने-दर-महीने 11.6 फीसदी की गिरावट आई, जबकि अक्टूबर में 25.79 फीसदी महीने दर महीने का प्रोफ‍िट देखने को मिला।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh