Cryptocurrency Price, 17 Feb, 2022: 34 लाख रुपए नीचे आया बिटकॉइन, जानिए 11 क्रिप्‍टोकरेंसी के दाम

Cryptocurrency Price, 17 Feb, 2022: भारत में बिटकॉइन के दाम (Bitcoin Price) 34 लाख रुपए से नीचे आ गए हैं। वहीं दूसरी ओर इथेरियम की कीमत (Ethereum Price) में ढाई फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। आज ग्लोबल क्रिप्‍टो मार्केट कैप 1.99 ट्रिलियन डॉलर पर सपाट देखने को मिला है।

Cryptocurrency Price, 17 Feb, 2022: ग्‍लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट (Global Cryptocurrency Market) गुरुवार को भले ही सपाट दिखाई दे रहा हो, लेकिन भारत में गिरावट देखने को मिल रहा है। निवेशकों ने राजनीतिक अनिश्चितताओं को देखते हुए सुरक्षित निवेश की ओर रुख किया है। वहीं दूसरी ओर अमरीकी फेडरल रिजर्व (Fed Reserve) ने अपनी चेतावनी को दोहराया है। भारत में बिटकॉइन के दाम (Bitcoin Price) 34 लाख रुपए से नीचे आ गए हैं। वहीं दूसरी ओर इथेरियम की कीमत (Ethereum Price) में ढाई फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। आज ग्लोबल क्रिप्‍टो मार्केट कैप 1.99 ट्रिलियन डॉलर पर सपाट देखने को मिला है। इसके अलावा, कुल क्रिप्टो बाजार की वॉल्‍यूम 7 फीसदी से अधिक गिरकर 69.68 बिलियन डॉलर हो गई है।

बिटकॉइन और इथेरियम की कीमत में गिरावट
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी बिटकॉइन 1.49 फीसदी कम होकर 33,89,823 रुपए पर कारोबार कर रहा था, जबकि इथेरियम 2.59 फीसदी गिरकर 2,39,000 रुपए पर था। जबकि ग्‍लोबल मार्केट में बिटकॉइन के दाम 1.70 फीसदी की गिरावट के साथ 43300 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि इथेरियम 2 फीसदी की गिरावट के साथ 3073 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। इथेरियम इस साल 17 फीसदी तक सस्‍ती हो चुकी है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- डिजिटल रुपया लोगों को कैसे करेगा प्रभावित, किस तरह के होंगे फायदे, जानिए क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट

भारतीय बाजार में विभिन्न क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों यहां देखें
- बिटकॉइन 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 33,89,823 रुपए पर है।
- इथेरियम 2.59 फीसदी की गिरावट के साथ 2,39,000 रुपए पर है।
- कार्डानो 3.31 फीसदी की गिरावट के साथ 83.2465 रुपए पर है।
- टीथर 78.25 रुपए पर है और 0.14 फीसदी बढ़ा है।
- सोलाना 4.58 फीसदी की गिरावट के साथ 7,691.94 रुपए पर है।
- 3.07 फीसदी की गिरावट के साथ एवालांशे7,248.926 रुपए पर है।
- लिटकोइन 3.6 फीसदी की गिरावट के साथ 9,795.94 रुपए पर है।
- एक्सआरपी 2.75 फीसदी की गिरावट के साथ 63.5986 रुपए पर है।
- एक्सी 7.4 फीसदी की गिरावट के साथ 4,683.50 रुपए पर है।
- डॉगकोइन 1.52 फीसदी की गिरावट के साथ 11.4900 रुपए पर है।
- शीबा इनु 0.002426 रुपए पर है और 0.45 फीसदी बढ़ा है।

यह भी पढ़ें:- SBI Vs HDFC FD: आम लोगों को फि‍क्‍स्‍ड डिपॉजिट पर कौन करा रहा है सबसे ज्‍यादा कमाई, यहां देख‍िए डिटेल

फेड के मिनट्स में फ‍िर जताई है चिंता
सुपर बाउल के दौरान डिजिटल-एसेट फर्मों के विज्ञापनों पर हावी होने के कुछ ही दिनों बाद फेड ने संभावित आर्थिक जोखिमों की चेतावनी दी थी। फेड की जनवरी की बैठक के मिनट्स को बुधवार को जारी किया गया, "कुछ प्रतिभागियों ने क्रिप्टो-असेट्स और डिसेंट्रीलाइज फाइनेंस प्लेटफार्मों में तेजी से विकास से जुड़े वित्तीय स्थिरता के लिए उभरते जोखिमों को देखा। इसके अतिरिक्त, फेड कर्मचारियों ने क्रिप्टोकरेंसी की कुख्यात अस्थिरता के बारे में चिंता व्यक्त की, जिसमें "पिछले साल के अंत से बड़ी गिरावट" शामिल है।

यह भी पढ़ें:- Gold Silver Price, 17 Feb 2022: पांच दिनों में 650 रुपए सस्‍ता हुआ 24 कैरेट सोना, जानिए 14 शहरों के दाम

सिर्फ फेड ही नहीं है आलोचक
मेमो में उल्लेख किया गया है कि पिछले एक दशक में डिजिटल संपत्ति का बाजार मूल्य तेजी से बढ़ा है। CoinMarketCap के अनुसार, यह वर्तमान में लगभग 1.9 ट्रिलियन डॉलर है। हालांकि, फेड इस सप्ताह क्रिप्टो का एकमात्र आलोचक नहीं था। सीनेट बैंकिंग के अध्यक्ष शेरोड ब्राउन ने मंगलवार को एक सुनवाई में सुपर बाउल प्रचार की निंदा करते हुए कहा कि वे निवेशकों को सफेद-गर्म संपत्ति वर्ग में पैसा लगाने के संभावित जोखिमों से आगाह करने में विफल रहे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts