Cryptocurrency पर भारत सरकार के फाइनल कॉल से पहले बाजार में बड़ी गिरावट, जानिए Bitcoin के फ्रेश प्राइस

शुक्रवार भारत सरकार पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्‍व में क्रिप्‍टोकरेंसी (Cryptocurrency) के भविष्‍य को लेकर बड़ा फैसला कर सकती है। ताकि क्रिप्‍टो बिल 2021 को संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किया जा सके।

 

बिजनेस डेस्‍क। शुक्रवार को सुबह से भारतीय एक्‍सचेंजों में बिटकॉइन (Bitcoin Price) के साथ बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी में दबाव देखने को मिल रहा है। शुक्रवार भारत सरकार पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्‍व में क्रिप्‍टोकरेंसी (Cryptocurrency) के भविष्‍य को लेकर बड़ा फैसला कर सकती है। ताकि क्रिप्‍टो बिल 2021 को संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किया जा सके। वहीं दूसरी ओर विदेशी एक्‍सचेंजों में भी डिजिटल कॉइंस में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। बिटकॉइन, इथेरियम और बाकी करेंसी भी गिरावट का मूंह देख रही हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर विदेशी बाजारों से लेकर भारत में क्रिप्‍टोकरेंसी के फ्रेश प्राइस क्‍या देखने को मिल रहे हैं।

भारतीय बाजारों में क्रिप्‍टोकरेंसी के दाम
पहले बात भारतीय एक्‍सचेंजों की करें तो वजीरएक्‍स पर बिटकॉइन के दाम 1.30 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से दाम 40 लाख से नीचे आ गए हैं। वहीं इथेरियम में भी करीब 4 फीसदी का दबाव देखने को मिल रहा है। श‍िबा इनु 3 फीसदी, डॉगेकॉइन में डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। आईओटीएक्‍स पर में 14 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है । गाला में 10 फीसदी उछाल बना हुआ है।

Latest Videos

विदेशी बाजारों में क्रिप्‍टोकरेंसी का हाल
वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों में भी बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी में गिरावट का माहौल बना हुआ है।द् कॉइनमार्केट के आंकड़ों के अनुसार बिटकॉइन में ढाई फीसदी की गिरावट है और दाम 48665 डॉलर पर बने हुए हैं। इथेरियम 5 फीसदी की गिरावट के साथ 4185 डॉलर पर बना हुआ है। जबकि डॉगेकॉइन में 3 फीसदी और श‍िबा इनु में 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि टेरा में इस सालद 15 हजार फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है। जिसकी वजह से यह क्रिप्‍टोकरेंसी टॉप टेन तमें शामिल हो गई है।

यह भी पढ़ें:- Cryptocurrency Price Today: Bitcoin से एक महीने में हर घंटे हुआ 2000 रुपए का नुकसान, जानिए कैसे

आज भारत में होगा अंति‍म फैसला
नीति निर्माताओं और उद्योग के मतभेद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा क्रिप्टोकरेंसी के नियमों पर अंतिम फैसला किया जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक और उद्योग हितधारकों की बातों को सुनने के बाद इस मामले पर शीर्ष सरकारी गणमान्य व्यक्तियों की एक बैठक आयोजित की गई थी। नियमों पर अंतिम निर्णय लेने से पहले शुक्रवार को भी चर्चा जारी रहने की संभावना है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेबल पर मौजूद विकल्पों में निजी क्रिप्टोकरेंसी पर पूर्ण प्रतिबंध, आंशिक प्रतिबंध, डिजिटल सिक्कों या विनियमों पर आधारित सभी प्रकार के उत्पादों पर व्यापक नियम शामिल हैं। प्रस्तावित कानून पर एक मसौदा नोट वित्त मंत्रालय द्वारा पहले ही तैयार किया जा चुका है, हालांकि, सरकार में कुछ लोगों ने क्रिप्टो बिल के कुछ पहलुओं और क्षेत्र के समग्र उपचार पर और विचार-विमर्श की आवश्यकता महसूस की। सभी पहलुओं पर विचार करने वाली उच्च स्तरीय बैठक के दौरान चर्चा के आधार पर मसौदा विधेयक में बदलाव किया जा सकता है।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh