फेड मीटिंग से पहले क्रिप्टोकरेंसीज की कीमत में 4 फीसदी तक गिरावट, यहां जानिए फ्रेश प्राइस

जानकारों की मानें तो 2-3 मई को फेड मीटिंग में एक बार फिर से ब्याज दरों में इजाफा देखने को मिल सकता है। जिसके दबाव में दुनिया की टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन, इथेरियम, सोलाना, शीबा इनु, डॉगकोइन, आदि में पिछले 24 घंटों में 4 प्रतिशत तक की भारी गिरावट देखने को मिली है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 30, 2022 7:17 AM IST

बिजनेस डेस्क। महीने के आखिरी दिन यानी 30 अप्रैल को क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है। जानकारों की मानें तो 2-3 मई को फेड मीटिंग में एक बार फिर से ब्याज दरों में इजाफा देखने को मिल सकता है। जिसके दबाव में दुनिया की टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन, इथेरियम, सोलाना, शीबा इनु, डॉगकोइन, आदि में पिछले 24 घंटों में 4 प्रतिशत तक की भारी गिरावट देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी के दाम किस तरह से देखने को मिल रहे हैं।

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत आज 31,57,657 रुपए प्रति सिक्के पर बिक रही है, जो 24 घंटे पहले इसकी कीमत से 61,651 रुपए या 1.92 फीसदी कम है। बिटकॉइन की वर्तमान बाजार पूंजी 56.3 ट्रिलियन रुपए है। इथेरियम की कीमत आज 2,31,575 रुपए बोली जा रही है, जो 24 घंटे पहले इसके विक्रय मूल्य से 6,715 रुपए या 2.82 प्रतिशत कम है। वर्तमान इथेरियम बाजार पूंजी 26.1 ट्रिलियन रुपए है जबकि इसकी वर्तमान बाजार मात्रा 1.3 ट्रिलियन रुपए है।

शीर्ष 10 क्रिप्टोकरेंसी में से एक सोलाना की कीमत आज 7,742 रुपये पर बिक रही है, जो 24 घंटे पहले उद्धृत इसकी कीमत से 225 या 2.83 प्रतिशत कम है। इसका वर्तमान बाजार मूल्यांकन 2.4 ट्रिलियन रुपए है जबकि इसकी वर्तमान बाजार मात्रा 89.40 बिलियन रुपए है। लूना या टेरा की कीमत आज 6,996 के भाव पर है, 24 घंटे पहले इसकी बिक्री मूल्य में 13.35 की गिरावट के आसपास प्रवेश कर रहा है। इसका वर्तमान बाजार पूंजीकरण 2.3 ट्रिलियन रुपए है जबकि इसकी वर्तमान व्यापार मात्रा 132.9 बिलियन रुपए है।

डॉगकोइन की कीमत आज 11.17 रुपए है, बीते 24 घंटे में 4.10 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। इसका वर्तमान मार्केट कैप 1.40 ट्रिलियन रुपए है जबकि इसकी वर्तमान बाजार मात्रा 106.90 बिलियन रुपए है। शिब या शीबा इनु की कीमत आज 0.001825 रुपए पर बिक रही है, जो 24 घंटे पहले के बिक्री मूल्य से 2.30 प्रतिशत कम है। हालांकि, टीथर अन्य प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी के विपरीत चलता रहा। टीथर की कीमत आज 81.78 रुपए प्रति सिक्का पर बिक रही है, जो 24 घंटे पहले इसकी कीमत से 0.08 प्रतिशत या 0.09 प्रतिशत अधिक है।

Read more Articles on
Share this article
click me!