होली के दिन बिटकाॅइन हुआ सस्ता, इथेरियम के दाम में देखने को मिली तेजी, यहां जानिए फ्रेश प्राइस

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकाॅइन के दाम (Bitcoin Price) में जहां गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर इथेरियम के दाम (Ethereum Price) में इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Cryptocurrrency Market Cap) में पिछले 24 घंटों में 0.61 फीसदी गिरकर 1.81 ट्रिलियन डॉलर हो गया।

Asianet News Hindi | Published : Mar 18, 2022 5:01 AM IST

बिजनेस डेस्क। होली के दिन भारतीय क्रिप्टोकरेंसी मार्केट (Indian Cryptocurrency Market) में मिलाजुला असर देखने को मिल रही है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकाॅइन के दाम (Bitcoin Price) में जहां गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर इथेरियम के दाम (Ethereum Price) में इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Cryptocurrrency Market Cap) में पिछले 24 घंटों में 0.61 फीसदी गिरकर 1.81 ट्रिलियन डॉलर हो गया, जबकि इस अवधि के दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम 19.44 फीसदी गिरकर 76.92 बिलियन डॉलर हो गया। बिटकॉइन का मार्केट डॉमिनेंस 0.32 फीसदी कम होकर 42.43 फीसदी हो गया।

भारतीय बाजारों में क्रिप्टोकरेंसी के दाम
भारतीय बाजारों में बिटकॉइन 0.41 प्रतिशत गिरकर 31,7,4,451 रुपए पर कारोबार कर रहा था, जबकि इथेरियम 1.1 प्रतिशत बढ़कर 2,17,506.4 रुपए हो गया। कार्डानो 1.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.83 रुपए और एवालांशे 3.53 प्रतिशत बढ़कर 6,144.5 रुपए पर कारोबार कर रहा था। पिछले 24 घंटों में पोलकाडॉट 2.67 फीसदी की गिरावट के साथ 1,445.51 रुपए और लिटकोइन 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 8,480.52 रुपए पर बंद हुआ था। टीथर 0.78 प्रतिशत उछलकर 78.49 रुपए पर पहुंच गया। मेमेकॉइन शिब 2.06 प्रतिशत नीचे, 0.0017 रुपए पर कारोबार कर रहा था, जबकि डॉगकॉइन 1.33 प्रतिशत गिरकर 9.001 रुपए पर कारोबार कर रहा था। टेरा लूना 2.07 प्रतिशत गिरकर 6,706.1 रुपए पर आ गए हैं।

Latest Videos

यह भी पढ़ेंः- Income Tax Return: आधार ओटीपी का यूज कर आईटीआर को ई-वेरीफाई कैसे करें, यहां देखिए डिटेल

यूक्रेन को क्रिप्टोकरेंसी से सपोर्ट कर रही हैं यह संस्थाएं
यूक्रेन और रूस के बीच सैन्य संघर्ष जारी है, वेब3 ने यूक्रेन के लिए कदम बढ़ाया है, इस क्षेत्र में कार्यरत यूक्रेनी सरकार और गैर सरकारी संगठनों को क्रिप्टो दान में लगभग 100 मिलियन डॉलर भेज रहा है। अब गिटकॉइन वह प्लेटफॉर्म जो क्रिप्टोकरंसी के साथ कोडर्स को पुरस्कृत करता है। 9 मार्च से 24 मार्च तक चलने वाला, गिटकॉइन बैनर के तहत अनुदानों की एक सीरीज है जहां भाग लेने वाली संस्थाएं यूक्रेन का समर्थन करने के लिए मिलान निधि का योगदान कर सकती हैं। कथित तौर पर, अनुदान ने 17 मार्च, 2022 तक यूक्रेन को समर्थन देने के लिए 1.2 मिलियन की फंडिंग जुटाई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता