
Cryptocurrency Market: दुनियाभर की क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market) में हहाकार मचा हुआ है। बीते एक हफ्ते में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin Price) 8 फीसदी से ज्यादा टूट चुकी है। जबकि ऑलटाइम हाई से बिटकॉइल 38 फीसदी से ज्यादा नीचे आ चुका है। कुछ ऐसा ही हाल इथेरियम (Ethereum Price) का भी देखने को मिल रहा है। जोकि ऑलटाइम हाई से 32 फीसदी नीचे है और आज 5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है। 2022 में ही इथेरियम 8 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। अगर बात बाकी क्रिप्टोकरेंसी की करें तो बीते एक हफ्ते में 15 फीसदी और शिबा में 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है।
बिटकॉइन में लगातार गिरावट
पहले बात बिटकॉइन की करें तो इस करेंसी में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। बीते 7 दिन में इस करेंसी में 8.71 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। अगर बात आज की करें तो मौजूदा समय में 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 42905 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि कारोबारी स्तर के दौरान बिटकॉइन आज 42500 डॉलर से नीचे भी गया है। आपको बता दें कि बिटकॉइन ने नवंबर के शुरुआती दिनों में 68990.90 डॉलर के साथ ऑलटाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया था, वहां से बिटकॉइन 38 फीसदी से ज्यादा नीचे आ गया है।
इथेरियम की कीमत में भी गिरावट
वहीं दूसरी ओर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बीते एक हफ्ते इथेरियम के दाम 9 फीसदी तक नीचे गिर गए हैं। मौजूदा समय में करीब 4 फीसदी गिरावट के साथ 3383 डॉलर पर कारोबार कर रही है। वैसे इथेरियम अपने ऑलटाइम हाई से आज करीब 32 फीसदी तक नीचे आ चुकी है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में इसमें तेजी देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें:- Petrol Diesel Price Today, 07 Jan 2022: रिकॉर्ड लेवल की ओर बढ़ता क्रूड ऑयल, जानिए भारत में फ्रेश फ्यूल प्राइस
बाकी क्रिप्टोकरेंसी की हैसियत भी हुई कम
बीते एक हफ्ते में कई क्रिप्टोकरेंसी की हैसियत में गिरावट देखने को मिल रही है। बीते एक सप्ताह में सोनाला 14 फीसदी तक गिर गई है। जबकि डॉगेकॉइन में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। एक वीीक में शिबा इनु 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। टेरा में करीब 13 फीसदी और बायनेंस कॉइन में 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है।