
Cryptocurrency Price, 19 Feb, 2022: क्रिप्टोकरेंसी बाजार (Cryptocurrency Market) में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन(Bitcoin), इथेरियम (Ethereum) बाकी करेंसी के दाम नीचे आ रहे हैं। बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin Price) 33.85 लाख रुपए तक नीचे आ चुकी है। वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल मार्केट में भी यही हाल देखने को मिल रहा है। बिटकॉइन अपने आपको 40 हजार डॉलर पर मुश्किल से होल्ड किए हुए है। इथेरियम 3 हजार से पहले ही नीचे आ चुका है। जानकारों की मानें तो फेड की नीतिगत ब्याज दरों को लेकर चेतावनी और रूस-युक्रेन के बीच तनातनी की वजह से निवेशक अपना रुपया क्रिप्टो से निकालकर सेफ हेवन यानी सोना और दूसरे सुरक्षित निवेश की ओर ट्रांसफर कर रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि देश और विदेश में क्रिप्टोकरेंसी के दाम कितने देखने को मिल रहे हैं।
डॉमेस्टिक एक्सचेंज में क्रिप्टोकरेंसीज में गिरावट
बिटकॉइन 1.31 फीसदी गिरकर 33,84,999 रुपए पर कारोबार कर रहा था, जबकि इथेरियम 1.44 फीसदी गिरकर 2,40,000 रुपए पर था। कार्डानो 1.33 प्रतिशत गिरकर 83.86 रुपए और एवालांशे 0.57 फीसदी गिरकर 7,285.7 रुपए पर बंद हुआ। पिछले 24 घंटों में पोलकाडॉट 1.74 फीसदी गिरकर 1,508 रुपए और लिटकॉइन 2.63 फीसदी गिरकर 9,792.5 रुपए कारोबार कर रहा है। जबकि टीथर 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 78.27 रुपए पर था। मेमेकॉइन SHIB 2.47 फीसदी चढ़ा, जबकि डॉगेकॉइन 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 11.52 रुपए पर कारोबार कर रहा था। टेरा (लूना) 2.48 फीसदी गिरकर 4,365 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ें:- Cryptocurrency Price, 18 Feb, 2022: युक्रेन लीगल हुई क्रिप्टोकरेंसी, जानिए अपने फेवरेट क्रिप्टो के दाम
विदेशी बाजार में क्रिप्टोकरेंसी के दाम
- बिटकॉइन 1.24 फीसदी की गिरावट के साथ 40209 डॉलर पर है।
- इथेरियम 3 फीसदी की गिरावट के साथ 2812 डॉलर पर है।
- बीएनबी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 403 डॉलर पर है।
- कार्डनो में 2.44 फीसदी की गिरावट दिखी और दाम 1.01 डॉलर हैं।
- सोलाना करीब 3 फीसदी की गिरावट के साथ 91.71 डॉलर पर है।
- एवालांशे करीब 6 फीसदी की गिरावट के साथ 84.72 डॉलर पर है।
- शिबा इनु 2.30 फीसादी की गिरावट के साथ 0.00002839 डॉलर पर आ गया है।
यह भी पढ़ें:- Cryptocurrency Price, 17 Feb, 2022: 34 लाख रुपए नीचे आया बिटकॉइन, जानिए 11 क्रिप्टोकरेंसी के दाम
क्रिप्टोकरेंसी का ग्लोबल मार्केट
क्रिप्टोकरेंसी का ग्लोबल मार्केट कैप बीते 24 घंटे में 1.47 प्रतिशत गिरकर 1.83 ट्रिलियन डॉलर हो गया, जबकि ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग 16.75 फीसदी गिरकर 72.95 बिलियन डॉलर हो गया। जबकि जबकि 19 फरवरी को बिटकॉइन का मार्केट डॉमिनेंस 0.06 प्रतिशत बढ़कर 41.72 फीसदी हो गया है। आपको बता दें कि बिटकॉइन इस साल करीब 13 फीसदी से ज्यादा सस्ता हो चुका है। जबकि अपने ऑल टाइम हाई 69000 डॉलर से करीब 40 फीसदी से ज्यादा गिरावट पर है।