
Cryptocurrency Price, 21 Feb, 2022: नवंबर 2021 में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) अपने ऑल टाइम हाई पर था। उसके बाद से लगातार क्रिप्टो बाजार गिर रहा है। अगर बात बिटकॉइन (Bitcoin Price) की बात करें तो ऑलटाइम हाई से 40 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। जबकि एक साल में 32 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। मौजूदा समय में बिटकॉइन के दाम (Bitcoin Price Today) 40 हजार डॉलर से नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं बात इथेरियम, शिबा इनु, डॉगेकॉइन और कार्डानो जैसी क्रिप्टोकरेंसी की करें तो बीते 6 महीनों में इनमें भी काफी गिरावट देखने को मिली है।
बिटकॉइन 40 हजार डॉलर से नीचे
बिटकॉइन आज 40,000 के स्तर से नीचे कारोबार कर रहा है। मौजूदा समय में बिटकॉइन की कीमत 39036 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि एक साल में करीब 32 फीसदी टूट चुका है। जबकि बीते 6 महीनों में बिटकॉइन की कीमत 21 फीसदी की गिरावट देख चुका है। वहीं इस साल बिटकॉइन 17 फीसदी से ज्यादा नीचे है। वहीं एक महीने में बिटकॉइन की कीमत में 1.44 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें:- Gold Silver Price, 21 Feb 2022: 14 शहरों में कितना हुआ सोने का दाम, जानिए यहां
इथेरियम 2022 में 28 फीसदी नीचे
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम 2700 डॉलर पर आ गई है। वैसे आज इसमें 3 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रही है। जिसके बाद दाम 2730 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहे हैं। अगर बात 2022 की करें तो इथेरियम की कीमत में 28 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। जबकि 6 महीनों में इथेरियम 18 फीसदी की गिरावट पर है। बीते एक सप्ताह में इथेरियम 8 फीसदी की गिरावट देख चुका है। जबकि बीते एक साल में इथेरियम करीब 39 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ें:- इस वजह से एसबीआई, एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े बैंक बढ़ा रहे हैं फिक्स्ड डिपॉजिट का ब्याज
इस साल कौन कितना नीचे
- एक्सआरपी इस साल करीब 5 फीसदी नीचे है, जबकि दाम 0.77 डॉलर पर है।
- सोलाना इस साल करीब 44 फीसदी से ज्यादा टूटा है, मौजूदा समय में दाम 94.01 डॉलर पर है।
- टेरा लूना इस साल करीब 40 फीसदी तक गिर चका है, टेरा मौजूदा समय में 51.56 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।
- मौजूदा समय में एवालांशे 80.49 डॉलर पर कारोबार कर रहा है, जबकि इस साल यह करेंसी 26 फीसदी गिर चुका है।
- कार्डानो में इस साफ 26 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है, जबकि आज इसकी की कीमत 0.92 डॉलर पर है।
- डॉगेकॉइन आज 1.48 फीसदी की तेजी के साथ 0.14 डॉलर पर है, जबकि इस साल 18 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है।
- शिबा इनु आज 5 फीसदी की तेजी के साथ कारोबा कर रहा है, जिसकी वजह से दाम 0.000027 डॉलर पर है जबकि इस साल शिबा इनु 20 फीसदी टूट चुकी है।