Cryptocurrency Price, 22 Jan, 2022: नवंबर से 50 फीसदी तक सस्‍ता हुआ बिटकॉइन, लगभग 25 लाख रुपए तक गिरे दाम

Cryptocurrency Price, 22 Jan, 2022: बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin Price) अपने ऑलटाइम हाई से करीब 50 फीसदी नीचे आ गई है। जबकि इथेरियम की कीमत (Ethereum Price) में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। श‍िबा इनु में 15 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट नजर आ रही है।

 

Asianet News Hindi | Published : Jan 22, 2022 4:36 AM IST

Cryptocurrency Price, 22 Jan, 2022: 22 जनवरी 2022 यानी शनिवार को क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट क्रैश (Cryptocurrency Market Crash) होता हुआ दि‍खाई दे रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin Price) अपने ऑलटाइम हाई से करीब 50 फीसदी नीचे आ गई है। जबकि इथेरियम की कीमत (Ethereum Price) में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। श‍िबा इनु में 15 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट नजर आ रही है। जानकारों की मानें तो बाजार अभी एक ट्रि‍लियन डॉलर से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है। इसमें अभी और भी गिरावट देखने को मिल सकती है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखि‍र बिटकॉइन के साथ दूसरी करेंसी किस लेवल पर कारोबार कर रही हैं।  

बिटकॉइन की कीमत में बड़ी गिरावट
क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट में हहाकार मचा हुआ है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी बिटकॉइन नवंबर 2021 से करीब करीब 50 फीसदी सस्‍ती हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार बिटकॉइन की कीमत में 33500 डॉलर यानी 25 लाख रुपए तक की गिरावट देखने को मिल चुकी है। अगर बात मौजूदा साल की करें तो बिटकॉइन की कीमत में 22 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आ चुकी है। जिसकी वजह से बिटकॉइन के मार्केट कैप में भी बड़ी देखने को मिल चुकी है।

बिटकॉइन के मार्केट कैप में भी गिरावट
इस बीच, नवंबर के बाद से बिटकॉइन की गिरावट ने मार्केट कैप से 600 बिलियन डॉलर से ज्‍यादा से अधिक का सफाया कर दिया है, और कुल क्रिप्टो बाजार में 1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है। बेस्पोक इन्वेस्टमेंट ग्रुप के अनुसार, हालांकि बिटकॉइन और कुल बाजार दोनों के लिए बहुत अधिक गिरावट आई है, यह दोनों के लिए डॉलर के संदर्भ में दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है।

यह भी पढ़ें:- Cryptocurrency Price, 21 Jan, 2022: बिटकॉइन 40,000 डॉलर से नीचे, ईथर, डॉगकोइन में भी बड़ी गिरावट

दूसरी करेंसीज का भी बुरा हाल
अगर बात दूसरी करेंसी की बात करें तो ईथर और मेम कॉइन में समान गिरावट देखी जा रही है। इथेरियम 12.1 फीसदी गिरकर 2,593.50 डॉलर पर बंद हुआ। Binance Coin 9.9 फीसदी गिरकर 386.64 डॉलर पर कारोबार कर रहा था और Cardano 8.6 फीसदी गिरकर 1.14 डॉलर पर आ गया है।  सोलाना 12.4 फीसदी गिरकर 111.59 डॉलर पर, जबकि डॉगकोइन 7 फीसदी गिरकर 0.143498 डॉलर पर आ गया। शीबा इनु में 15.6 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 0.00002218 डॉलर था।

Read more Articles on
Share this article
click me!