Dogecoin या Shiba Inu ने नहीं ArchAngel Token ने दिया 15700 फीसदी का रिटर्न, यहां है फ्रेश प्राइस

Cryptocurrency Price: बीते 24 घंटे में ArchAngel Token Price में 15700 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। वैसे दुनिया की दूसरी बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी में में गिरावट देखने को मिल रही है। बिटकॉइन (Bitcoin Price) दबाव में दिख रहा है।

Cryptocurrency Price: भारत और सबकॉन्‍टीनेंट के बाकी देशों में बिटकॉइन (Bitcoin Price), इथेरियम (Ethereum Price), डॉगेकॉइन (Dogecoin Price) और अब श‍िबा इनु (Shiba Inu Price) काफी पापुलर क्रिप्‍टोकरेंसी हैं। वहीं कुछ टोकन ऐसे भी हैं, जिनका नाम आपने भले ही ना सुना हो, लेकिन रिटर्न देने के मामले में किसी से कम नहीं है। आज हम आपके सामने ऐसी क्रिप्‍टोकरेंसी लेकर सामने आए हैं। इस टोकन का नाम  ArchAngel Token है। Coinmarket.com के आंकड़ों के अनुसार इस टोकन बीते 24 घंटों में 15700 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है। डॉलर में इसका प्राइस इतना कम है कि इसे रुपए में कंवर्ट किया जाए तो जीरो ही दिखा रहा है। उसके बाद बाद भी इस करेंसी ने निवेशकों को मालामाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर मौजूदा समय में इसके आंकड़ें क्‍या कहानी बयां कर रहे हैं।

24 घंटे में 15700 फीसदी का रिटर्न
Coinmarket.com के आंकड़ों के अनुसार ArchAngel Token में बीते 24 घंटे में 15700 फीसदी का रिटर्न दिया है। 24 घंटे में इस टोकन का प्राइस 0.000000000004452 डॉलर था। जोकि 24 घंटे के बीच में बढ़कर 0.0000000007052 डॉलर पर आ गए। मौजूदा समय सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर इस टोक की कीमतम 15000 फीसदी के इजाफे के साथ 0.0000000006741डॉलर पर है। साथ ही इसका मार्केट कैप भी 70474897 डॉलर पर आ गया है। जानकारों की मानें तो इस टोकन में उछाल अभी और देखने को मिल मिल सकता है।

Latest Videos

इन छोटे टोकन में तेजी
वहीं दूसरी ओर एमएमएक्‍स टोकन में 1424 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल रहा है। जिसके बाद दाम 0.0002946 डॉलर पर हैं। वहीं एलन फ्लोकि इनु में 900 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से 0.000006154 डॉलर पर आ गए हैं। क्रिसमस भी आने वाला है। ऐसे में इसके नाम का टोक किसमस फ्लोकी एक्‍स भी 650 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दे रहा है। वहीं दूसरी ओर स्‍केयर क्रो टोकन की कीमत में 88 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि क्रिक्रिप्‍टो माइंस में 84 फीसदी की गिरावट है। एवरडॉट 82 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ें:- इस 12 पैसे Cryptocurrency ने हर मिनट में कराई 2100 रुपए कमाई, इस तरह से बनाया लखपति

बड़ी करेंसी का हाल
वहीं दूसरी ओर दुनिया की बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी की बात करें तो मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। बिटकॉइन के दाम 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 50435 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि एक हफ्ते के कारोबार में इसमें 11 फीसदी की गि‍रावट देखने को मिल चुकी है। इथेरियम की बात करें तो 0.57 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से कीमत 4306 डॉलर पर हैं, वहीं एक हफ्ते के कारोबार में करीब 10 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। डॉगेकॉइन 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 0.1783 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि एक हफ्ते के कारोबार में 17 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न देखने को मिल चुका है। श‍िबा इनु में करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। जबबकि एक हफ्ते में 22 फीसदी से ज्‍यादा नेगेटि‍व रिटर्न आया है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts