Cryptocurrency Price Today: दो हफ्ते के बाद बिटकॉइन के दाम 50 हजार डॉलर के पार, इथेरियम और लूना में भी तेजी

Cryptocurrency Price Today: बिटकॉइन के दाम (Bitcoin Price) 50 हजार डॉलर के पार पहुंच गए हैं। दो हफ्ते के बाद बिटकॉइन के फ‍िगर ऐसे देखने को मिले हैं। वहीं इथेरियम (Ethereum Price) और दूसरे क्रिप्‍टो के दाम (Cryptocurrency Price) भी इसी तरह के देखने को मिल रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 24, 2021 6:59 AM IST

Cryptocurrency Price Today: इक्विटी और कमोडिटी मार्केट के क्रिस्‍मस हॉलिडे पर चले जाने का फायदा क्रिप्‍टोमार्केट (Cryptocurrency Market) को देखने को मिल रहा है। आज बिटकॉइन के दाम (Bitcoin Price) दो हफ्ते के बाद 50 हजार डॉलर के पार पहुंच गए हैं। वहीं दूसरी ओर इथेरियम (Ethereum Price) और बाकी क्रिप्‍टोकरेंसी की कीमत (Cryptocurrency Price) में तेजी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों में ग्‍लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 4.75 फीसदी बढ़कर 2.39 ट्रिलियन डॉलर हो गया है। ट्रेडिंग वॉल्यूम 14.11 फीसदी बढ़कर 102.84 बिलियन डॉलर हो गया। जबकि DeFi (17.44 बिलियन डॉलर) ट्रेडिंग वॉल्यूम का 16.96 फीसदी देखने को मिला। स्‍टेबल कॉइन (79.65 बिलियन डॉलर) कुल वॉल्यूम का 77.45 फीसदी हिस्सा बना। बिटकॉइन का मार्केट डॉमिनेंस 0.29 फीसदी बढ़कर 40.50 फीसदी हो गया।

क्रिप्‍टोकरेंसीज की कीमत
प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी की कीमत की बात करें तो बिटकॉइन 4.21 फीसदी की वृद्धि के साथ 39,64,949 रुपए पर कारोबार कर रहा था, जबकि इथेरियम (3,18,710.1 रुपए) में 1.95 फीसदी की तेजी देखने को मिली। कार्डानो (114.01 रुपए) 8.41 फीसदी चढ़ा। पिछले 24 घंटों में एवालानशे (9,379.73 रुपए) 2.76 फीसदी, पोलकाडॉट (2,250 रुपए) 3.12 फीसदी और लिटकोइन (12,840.66 रुपए) बढ़कर 4.39 फीसदी हो गया। टीथर 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 77.86 रुपए पर कारोबार कर रहा है। मेमेकॉइन श‍िबा 10.25 फीसदी बढ़ा, जबकि डॉगेकॉइन में 3.94 फीसदी की तेजी देखने को मिली। जिसके बाद दाम 14.24 रुपए देखने को मिल रीहे हैं। जबकि LUNA लगभग 11.82 फीसदी बढ़कर 7,669.99 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Latest Videos

अप्रैल 2022 तक नहीं आ पाएगा क्रिप्‍टो बिल
भारत का क्रिप्टोकरेंसी बिल संसद के शीतकालीन सत्र के स्थगित होने के बाद अप्रैल 2022 तक प्रस्तुति के लिए तैयार नहीं हो सकता है, जहां इसे मूल रूप से चर्चा के लिए लिस्टिड किया गया था। हालांकि, शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर को समाप्त हो गया और विधेयक पर कोई परामर्श नहीं किया गया। आपको बता दें कि सरकार अभी भी इस पर और विचार विमर्श कर रही है और कुछ बिंदुओं पर फ‍िर से डिस्‍कस कर रही है।

यह भी पढ़ें:- Cryptocurrency Price Today: Bitcoin Price में गिरावट, सोलाना और डॉगेकॉइन में आई तेजी, जानिए फ्रेश प्राइस

यूएस सीनेटर पेश करेंगे क्रिप्‍टो बिल
बाजार में क्रिसमस की जय-जयकार होते ही बिटकॉइन ने शुक्रवार को 50,000 डॉलर के लेवल को तोड़ दिया। अमेरिका में अधिक ठोस क्रिप्टोक्यूरेंसी नियमों को बनाए रखने के लिए, सीनेटर सिंथिया लुमिस संभावित रूप से क्रिप्टो के लिए विधायी और नियामक परिदृश्य को बदलने के लिए एक विधेयक पेश करेंगे। सीनेटर ल्यूमिन्स सीनेट बैंकिंग समिति के सदस्य हैं और अपने पोर्टफोलियो में बिटकॉइन रखने वाले केवल दो सीनेटरों में से एक हैं।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts