Cryptocurrency Price Today: इस टोकन में 1000 रुपए के निवेश 24 घंटे में बन गया 95.60 लाख रुपए, जानिए कैसे

Cryptocurrency Price Today: एंटी-लॉकडाउन (Anti-Lockdown) नाम के टोकन में एक दिन में करीब साढ़े 9 लाख फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है। मौजूदा समय में में 1600 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न देखने को मिल रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 16, 2021 12:55 PM IST

Cryptocurrency Price Today: क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) ने कई लोगों को घंटों में लखपति और करोड़पति बना दिया है। वहीं रुपयों को डुबाया भी है। कुछ ऐसे टोकन भी है जिन्‍होंने अपने नाम की वजह से भी काफी लोकप्रि‍य हुए हैं और उनमें निवेशकों ने काफी निवेश काफी रुपया बनाया है। ऐसा ही एक टोकन है जिसका नाम है एंटी-लॉकडाउन (Anti-Lockdown)। जिसने बीते 24 घंटों में साढ़े 9 लाख फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने 24 घंटे पहले हजार रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्‍यू 95.60 लाख रुपए मिल गए होते। आइए आपको भी बताते हैं कैसे।

एंटी-लॉकडाउन टोकन में जबरदस्‍त तेजी
एंटी-लॉकडाउन टोकन में 24 घंटों में लजवाब तेजी देखने को मिली है। यह तेजी करीब साढ़े 9 लाख फीसदी की तेजी देखी गई है। मौजूदा समय में कॉइन मार्केट कैप डॉट के आंकड़ों के अनुसार करीब 1700 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से दाम 0.009446 डॉलर यानी 0.72 रुपए पर कारोबार कर रहा है।  वहीं फुली डायल्‍यूटिड मार्केट कैप 9,445,647 डॉलर यानी 72 करोड़ रुपए देखने को मिल रहा है।

24 घंटे में साढ़े 9 लाख फीसदी का रिटर्न
वहीं इस टोकन ने बीते 24 घंटे में साढ़े 9 लाख करोड़ रुपए का रिटर्न देखने को मिला है। 24 घंटे में टोकन ने 0.0000012 डॉलर यानी 0.000091 रुपए देखने को मिला था। वहीं इसी दौरान टोकन ने 0.01139 डॉलर यानी 0.87 रुपए देखने को मिला है। इसका मतलब है कि टोकन ने इस दौरान 9,49,067 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है।

यह भी पढ़ें:- Cryptocurrency Price Today: इन पांच टोकन में मिल रहा है 10 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न

1000 हजार रुपए के बन गए 95.60 लाख रुपए
इस करेंसी ने निवेशकों को 24 घंटे में मालामाल बन गए हैं। अगर किसी ने इस टोकन में 0.0000012 डॉलर यानी 0.000091 रुपए के हिसाब से 1000 रुपए का निवेश किया होगा तो 24 घंटे में उसकी वैल्‍यू 0.01139 डॉलर यानी 0.87 रुपए के हिसाब से 95.60 लाख रुपए हो गई होगी। अगर निवेश 10 हजार रुपए का किया होता तो उसकी वैल्‍यू 9 करोड़ रुपए से ज्‍यादा हो गई होती।

Share this article
click me!