Cryptocurrency Price Today: इन पांच टोकन में मिल रहा है 10 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न

Published : Dec 16, 2021, 09:01 AM ISTUpdated : Dec 16, 2021, 09:02 AM IST
Cryptocurrency Price Today: इन पांच टोकन में मिल रहा है 10 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न

सार

Cryptocurrency Price Today:  बिटकॉइन (Bitcoin Price), इथेरियम (Ethereum Price), डॉगेकॉइन (Dogecoin Price), सोलाना (Solana Price) और टेरा (Terra Price) आदि कें भी तेजी का माहौल बना हुआ है। जबकि एक दिन पहले रैप्‍ड बिटकॉइन (Wrapped BTC) में दिख रही तेजी भी गुरुवार को थोड़ी दिखाई दे रही है।  

Cryptocurrency Price Today: गुरुवार को क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) में तेजी देखने को मिल रही है, लेकिन पांच क्रिप्‍टो टोकन में 10 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न देखने को मिल रहा है। जबकि बिटकॉइन (Bitcoin Price), इथेरियम (Ethereum Price), डॉगेकॉइन (Dogecoin Price), सोलाना (Solana Price) और टेरा (Terra Price) आदि कें भी तेजी का माहौल बना हुआ है। जबकि एक दिन पहले रैप्‍ड बिटकॉइन (Wrapped BTC) में दिख रही तेजी भी गुरुवार को थोड़ी दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी ओर भारत में क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट जोश में  है। बिटकॉइन 40 लाख रुपए पर कारोबार कर रहा है।

इन पांच टोकन में सबसे ज्‍यादा तेजी
कॉइन डेस्‍क डॉट कॉम के अनुसार गुरुवार को जिन पांच टोकन में 10 फीसदी से ज्‍यादा तेजी देखने को मिल रही है, उनमें सबसे ज्‍यादा एरागॉन हैं। एरागॉन गुरुवार को 18 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी पर कारोबार कर रहा है। जिसके बाद दाम 5.89 डॉलर पर आ गए हैं। कर्व डाउ टोकन 14 फीसदी की तेजी के साथ भाग रहा है। स्‍टोर्ज 13 फीसदी, बेसिक अटेंशन टोकन 11.40 फीसदी और सोलाना में 11 फीसदी की तेजी  देखने को मिल रही है।

ये हैं गुरुवार के टॉप गेनर

टोकन के नामकीमत (डॉलर में)तेजी (फीसदी में)
एरागॉन6.9219.12
कर्व डाउ टोकन3.8014
स्‍टोर्ज1.6213
बेसिक अटेंशन टोकन1.1711.40
सोलाना177.3911


इथेरियम में इजाफा
अगर बात मार्केट कैप के हिसाब से टॉप क्रिप्‍टोकरेंसी की बात करें तो इथेरियम में 5 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिल रही है। जिस‍की वजह से दाम 4 हजार डॉलर से ज्‍यादा हो गए हैं। बिटकॉइन की कीमत में 2 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिल रही है, जिसके बाद दाम 49026 डॉलर पर आ गए हैं। डॉगेकॉइन में आज हल्‍की गिरावट देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से कीमत 0.18 डॉलर पर आ गए हैं। श‍िबा इनु में 1.76 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल रहा है और दाम 0.000034 डॉलर पर आ गए हैं। जबकि टेरा में 7 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें:- Bitcoin से 10 गुना ज्‍यादा महंगा हुआ यह Crypto Token, 24 घंटे में 93 करोड़ रुपए से ज्‍यादा हुई कीमत

टॉप क्रिप्‍टोकरेंसी का हाल

क्रिप्‍टोकरेंसी का नामकीमत (डॉलर में)तेजी (फीसदी में)
इथेरियम40295.49
बिटकॉइन499582.11
डॉगेकॉइन0.18- 0.39
श‍िबा इनु0.0000341.76
टेरा62.757

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर